चंडीगढ़ , 20 अप्रैल . चंडीगढ़ के महराजा यदविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 सीजन का 37वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. मुकाबले में बेंगलुरु की टीम ने पंजाब की टीम को सात विकेट से हरा दिया.
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में छह विकेट पर 157 रन बनाए. जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18.5 ओवर में 3 विकेट पर 159 रन बनाते हुए जीत दर्ज कर ली. विराट कोहली 73 रन बनाकर नाबाद रहे. देवदत्त पडिक्कल ने 61 रन की पारी खेली. इस जीत के साथ आरसीबी के आठ मैचों में पांच जीत और तीन हार के साथ 10 अंक हो गए हैं. टीम अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. पंजाब की टीम के भी आठ मैचों में पांच जीत और तीन हार के साथ 10 अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट में आरसीबी से पीछे होने के कारण वह चौथे नंबर पर है.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु का फिल सॉल्ट के रूप में पहला विकेट गिरा. सॉल्ट एक रन बनाकर आउट हुए. सॉल्ट का विकेट जल्दी गंवाने के बाद विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी की और पावरप्ले के छह ओवर में एक विकेट पर टीम का स्कोर 54 रन पहुंचा दिया. मैच में पडिक्कल ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी और 30 गेंदों पर आईपीएल करियर का अपना 10वां अर्धशतक लगा दिया. पडिक्कल 13वें ओवर में बड़ा शॉट मारने के दौरान कैच आउट हुए. उन्होंने 35 गेंदों में पांच चौके और चार छक्कों की मदद से 61 रन की पारी खेली. उन्होंने विराट के साथ 103 रन की साझेदारी की. पडिक्कल के जाने के बाद विराट ने मोर्चा संभाल लिया और अपना एक और अर्धशतक जड़ दिया. विराट कोहली ने आईपीएल करियर का 59वां अर्धशतक लगाया. फिर 143 के स्कोर पर बेंगलुरु को तीसरा झटका लगा. कप्तान रजत पाटीदार कैच आउट हो गए. वह 12 रन बना सके. इसके बाद विराट कोहली और जितेश शर्मा ने 18वें ओवर में जीत सुनिश्चित की. विराट 54 गेंदों पर 73 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पाकी में 7 चौके औक एक छक्का लगाया. जितेश शर्मा 11 रन बनाकर नाबाद रहे.
पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया.
इससे पहले पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब को सलामी युवा जोड़ी प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने शुरुआती चार ओवर में 41 रन जोड़ दिए. टीम का पहला विकेट पांचवें ओवर में गिरा. प्रियांश 15 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हुए. फिर सातवें ओवर में प्रभसिमरन सिह भी पवेलियन लौट गए. प्रभसिमरन 17 गेंद में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बना सके. इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर भी जल्दी आउट हो गए. श्रेयस ने 10 गेंद में छह रन बनाए. नेहल वढेरा रन आउट हो गए. वह पांच रन बना सके. पंजाब का पांचवां विकेट जोश इंगलिस के रूप में गिरा. इंगलिस ने 17 गेंद में 29 रन बनाए. फिर मार्कस स्टोइनिस क्लीन बोल्ड हुए. स्टोइनिस मात्र एक रन बना सके. आखिर में मार्को जानसेन और शशांक सिंह ने कुछ अच्छे शॉट खेले और पंजाब को 157 रन तक पहुंचाया. जानसेन 20 गेंद में 25 रन और शशांक 33 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद रहे.
आरसीबी की ओर से क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा ने दो-दो विकेट लिए. रोमारियो शेफर्ड को एक विकेट मिला.—————
/ वीरेन्द्र सिंह
You may also like
मप्र के दमोह में खाली पार्सल ट्रेन पटरी से उतरी, थर्ड लाइन और दमोह-सागर अप ट्रैक हुआ बाधित
पुलिस ने कार से बरामद की शराब, एक तस्कर गिरफ्तार
बुरहानपुर: कांग्रेस के पूर्व विधायक रघुनाथ चौधरी का निधन, दिग्विजय सिंह के करीबी माने जाते थे
इंदौर नगर निगम के डंपर ने एक्टिवा सवार दंपती को रौंदा, हालत गंभीर, लोगों ने जेसीबी और जैक से किया रेस्क्यू
ग्वालियरः बाल विवाह रोकने के लिए उड़न दस्ते गठित, मुहूर्तों पर होने वाले विवाहों पर रखेंगे नज़र