रांची, 22 अप्रैल( हि.स.). पुलिसकर्मियों की ओर से जिन मामलाें में गवाही नहीं दी गयी और गवाही नहीं हाेने से आरोपितों को सजा नहीं हुई, ऐसे मामलाें की समीक्षा की जायेगी. ये बाते मंगलवार को समीक्षा बैठक के दौरान एडीजी अभियान संजय आंनद लाठकर ने कही.
पुलिस मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से लैंगिक अपराध और पॉक्सो एक्ट से संबंधित लंबित कांडों, सीपीएमएस एप्लीकेशन की ओर से साक्षियों को कोर्ट उपस्थित होने को लेकर बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में एडीजी ने महिलाओं के विरूद्ध होने वाले लैंगिक और पोक्सो एक्ट के अंतर्गत दर्ज काण्डों के निर्धारित समय सीमा के अंदर मामलाें के निष्पादन काे लेकर चर्चा की. जिन जिलों के निष्पादन स्तर में कमी पायी गयी, उन जिलों के एसपी को कांड के निष्पादन के लिए कई बिन्दुओं पर निर्देश देते हुए कांड का निष्पादन त्वरित गति से करने और जिलों में प्रतिवेदित संवेदनशील कांडो की मॉनिटरींग करने का निर्देश दिया गया. साथ ही जोनल आईजी और रेंज के डीआईजी को भी अपने स्तर से मानिटरिंग करने का निर्देश दिया .
बैठक में जोनल आईजी, सभी रेंज और रेल डीआईजी के अलावा जिले के एसपी शामिल हुए थे.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
हिटलरशाही से देश को बचाने के लिए भाजपा के खिलाफ लड़ना जरूरी : शमशेर सिंह गोगी
मिलिए आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले शीर्ष पांच गेंदबाजों से
इस तारीख में पैदा हुए लोग होते हैं लकी. मां लक्ष्मी की रहती है खास कृपा ι
पूजा करते हैं तो रखें ध्यान.. ये चीजें जमीन पर रखने से मां लक्ष्मी होती हैं नाराज.. नहीं मिलता फल ι
SonyLIV पर आ रहा है 'Black, White & Gray – Love Kills', एक रोमांचक क्राइम डॉक्यू-ड्रामा