मीरजापुर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राजगढ़ क्षेत्र के कोन गढ़वा गांव में गुरूवार को आयोजित दुर्गा पूजन समापन समारोह बच्चों के लिए खास बन गया. इस अवसर पर ग्राम प्रधान रिंकी सिंह ने अपने निजी आय से गांव की 45 छात्राओं को साइकिल वितरित की. साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे.
नवरात्र पर गांव में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई थी. पूजनोत्सव के उपलक्ष्य में बालिकाओं ने तीन दिन तक विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. कार्यक्रम की सराहना करते हुए ग्राम प्रधान रिंकी सिंह एवं प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार सिंह ने छात्राओं को साइकिल भेंट की.
इस अवसर पर ग्राम प्रधान रिंकी सिंह ने कहा कि कई बच्चों को विद्यालय आने-जाने में कठिनाई होती थी. शिक्षा में बाधा न आए, इसलिए उन्हें साइकिल दी गई है ताकि वे नियमित रूप से पढ़ाई कर सकें. उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश और समाज का भविष्य हैं और उनके विकास में हर संभव सहयोग दिया जाएगा.
प्रधान प्रतिनिधि विनोद सिंह ने समारोह में उपस्थित सम्मानित लोगों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
पीकेएल-12: पुनेरी पलटन ने दूसरी बार टाई ब्रेकर में बेंगलुरु बुल्स को हराया, अंकतालिका में नंबर-1 पर पहुंची
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो एडिट करके वायरल करने के आरोप में केस दर्ज
किराएदार के साथ मकान मालिक नहीं कर` सकते जबरदस्ती, सरकार ने किराएदारों को दिया विशेष अधिकार, देखें
IIT कानपुर ने स्टार्टअप्स में बनाया नया रिकॉर्ड, देश का सबसे बड़ा संस्थान बना
अक्षय कुमार का आर्मी में जाने का सपना अधूरा क्यों रह गया?