आइंडहोवन (नीदरलैंड्स), 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । यूरोप दौरे की शुरुआत इंडिया ए मेंस हॉकी टीम ने धमाकेदार अंदाज में की। टीम ने हॉकी क्लब ओरांजे-रूड, आइंडहोवन में खेले गए अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड को 6-1 से करारी शिकस्त दी।
भारत ने मैच के चारों क्वार्टर में जबरदस्त प्रदर्शन किया और विपक्षी टीम को कोई खास मौका नहीं दिया। टीम के लिए उत्तम सिंह ने पहला गोल दागकर खाता खोला, जिसके बाद अमनदीप लकड़ा ने बढ़त को दोगुना किया। इसके बाद आदित्य लालगे ने लगातार दो गोल करके अपना शानदार ब्रेस पूरा किया। वहीं, फॉरवर्ड सेल्वम कार्ति और बॉबी सिंह धामी ने भी एक-एक गोल कर टीम की बढ़त को और मजबूत कर दिया।
दूसरी ओर, आयरलैंड की टीम केवल एक सांत्वना गोल ही कर सकी क्योंकि भारतीय डिफेंडरों ने रक्षण में कोई ढील नहीं दी।
भारत अब 9 जुलाई को ही रात 9:30 बजे (भारतीय समयानुसार) एक बार फिर आयरलैंड से भिड़ेगा। टीम इस मुकाबले में भी जीत दर्ज कर अपने इस यूरोपीय दौरे में लय बनाए रखने की कोशिश करेगी। भारत इसके बाद फ्रांस, इंग्लैंड, बेल्जियम और मेज़बान नीदरलैंड्स के खिलाफ भी मुकाबले खेलेगा।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
एचईसी में सफल रही देशव्यापी औद्योगिक हड़ताल : भवन सिंह
अलीराजपुर: पारिवारिक जमीन विवाद में लाठी-डंडों से पीट-पीटकर पूर्व सरपंच की हत्या
कुबेरेश्वरधाम करोड़ों शिव भक्तों की आस्था का केन्द्र, यहां पर कंकर-कंकर में शंकरः पंडित प्रदीप मिश्रा
77वां स्थापना दिवस : छात्रशक्ति भवन में ध्वजारोहण व कार्यकर्ता मिलन
प्रकृति के लिए कृतज्ञता का भाव, भारतीय समाज में संस्कारों में है विद्यमान : मंत्री परमार