रांची, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी लोकतांत्रिक मूल्यों की प्रदत्त मताधिकार की सुरक्षा और जागरूकता के उद्देश्य से वोट अधिकार यात्रा में शामिल होंगे।
इसकी जानकारी देते हुए मीडिया चेयरमैन सतीश पौल मुंजनी ने रविवार को बताया कि उक्त यात्रा के लिए 19 अगस्त को रांची से प्रस्थान किया जाएगा और सभी बिहार के गया जिले में वोट अधिकार यात्रा में शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी का मानना है कि यह यात्रा जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति जागरूकता पैदा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इसमें झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अधिक से अधिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाना अत्यंत आवश्यक है।
इसलिए विधायक दल के नेता और उप नेता मंत्री, विधायक, जिला अध्यक्ष प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष सहित अन्य प्रदेश पदाधिकारी इस यात्रा में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
श्रीसंत ने सुनाया 'थप्पड़ विवाद' का इमोशनल किस्सा, बेटी ने हरभजन को देख कह दिया था 'हाय नहीं बोलूंगी'
मेष राशिफल 18 अगस्त 2025: आज का दिन लाएगा नई उम्मीदें और मौके!
आंध्र प्रदेश: पाकिस्तान समर्थित सोशल मीडिया ग्रुपों से जुड़ा शख्स गिरफ्तार
आरएसएस ने हमेशा संविधान का सम्मान किया : राम माधव
डीपीएल 2025 : बेनीवाल-खंडेलवाल ने मिलकर चटकाए नौ विकेट, सुपरस्टार्स की 46 रन से जीत