स्टील के बर्तन और गिफ्ट खरीदने के लिये देर रात तक लगा रहा लोगों का मेलासोने चाँदी के सिक्कों की खूब हुई बिक्री, मिट्टी के गणेश लक्ष्मी की मूर्तियाँ भी बिकीहमीरपुर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले मे नगर और कस्बों मेें धनतेरस की धूम तो मची मगर इस पर्व पर महँगाई भारी पड़ी. बाजारों में धनतेरस के दिन स्टील के बर्तनों की जमकर खरीददारी देखी गयी जबकि सर्राफा बाजार भी गर्म रहा. धनतेरस की धूम को देखते हुये स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से तगड़े प्रबन्ध किये थे.
हमीरपुर नगर में धन्वतरी की जयन्ती के साथ ही नगर की प्रमुख बाजार में धनतेरस की धूम भी शुरू हो गयी जो देर रात तक ख्ररीददारों का दुकानों में मेला लगा रहा. सुभाष बाजार में धनतेरस में भीड़ उमडऩे से अव्यवस्था का बोलबाला कायम रहा. बाजार में स्टील के बर्तन और लक्ष्मी गणेश की मूर्तियों की खरीददारी के लिये लोगों में खासी होड़ लगी रही. ज्यादातर लोगों ने मिट्टी से बने गणेश लक्ष्मी की मूर्तियाँ खरीदी. इन मूर्तियों को लेने वाली महिलाओं का कहना है कि दीपावली पर्व पर मिट्टी के गणेश लक्ष्मी की मूर्तियाँ शुभ होती है. धनतेरस के दिन बाजार में सबसे ज्यादा स्टील और पीतल के बर्तनों की बिक्री हुयी.
महँगाई का आगाज भी देखिये कि जो छोटा चम्मच 10 रुपये कीमत का था वह धनतेरस पर दूने दामों में बिका. आम लोग रश्मि अदायगी के लिये चम्मच लेने को मजबूर हुये मगर शहर की जनता में महँगाई के बावजूद बर्तनों की खरीददारी में ज्यादा उत्साह देखा गया. सर्राफा बाजार भी गर्म रहा. सोने चाँदी के सिक्के खरीदने के लिये लोगों का ताँता लगा रहा. उधर जिले के सुमेरपुर, मौदहा, कुरारा और राठ में भी धनतेरस की धूम मची रही. आज धनतेरस को देखते हुये बाजार में अव्यवस्था का बोलबाला रहा. प्रमुख सड़क पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर दुकानें सजा रखी थी जिससे खरीददारों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ी. हालाँकि सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने कड़े प्रबन्धक किये थे इसके बावजूद मनचले लोगों की धनतेरस की बाजार में पौ बारह रही.
धनतेरस पर बाजारों में रौनक, एक करोड़ की बिक्री का अनुमानधनतेरस पर्व पर सुमेरपुर कस्बे का बाजार जमकर चमका. ज्वेलरी, रेडीमेड, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल,बाइक आदि की जमकर बिक्री हुई. कस्बे के बाजार में एक करोड़ की बिक्री होने का अनुमान है. धनतेरस पर्व पर बाजार में जमकर भीड़ उमड़ी. सारा दिन बाजार ग्राहकों से गुलजार रहा. जीएसटी की दरों में कमी आने पर ज्वेलरी, रेडीमेड, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल,बाइक आदि खरीदने के लिए दुकानों में भीड़ लगी रही. बाजार में एक करोड़ की बिक्री का अनुमान है. ग्राहकों की भीड़ देखकर दुकानदार भी खुश नजर आए.
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
You may also like
IND vs AUS 1st ODI Highlights: कप्तानी, बैटिंग में फेल शुभमन गिल, विराट कोहली-रोहित शर्मा का भी बुरा हाल, यूं ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में रौंदा
टिकट विवाद को लेकर महागठबंधन हजार टुकड़ों में टूटा : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
IND vs AUS: मिचेल स्टार्क ने तोड़ा शोएब अख्तर का रिकॉर्ड? 176.5 की स्पीड की गेंद पर बवाल... मैच शुरू होते ही ये क्या हुआ?
अमेरिका के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन
2026 Hyundai Venue होगी और भी एडवांस! ADAS, डुअल स्क्रीन के साथ होगी कई नए फीचर्स से लैस