कोलकाता, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट (एसएमपीके), कोलकाता ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल से जून) में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है। इस दौरान पोर्ट ने कुल 17.18 मिलियन मीट्रिक टन माल का संचालन किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 21.21 प्रतिशत अधिक है।
एसएमपीके की ओर से बुधवार को जारी बयान के अनुसार, पिछले साल की पहली तिमाही में पोर्ट द्वारा 14.2 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो का संचालन किया गया था। इस वर्ष की पहली तिमाही में कंटेनर ट्रैफिक में भी जबरदस्त वृद्धि देखी गई, जो 29.02 प्रतिशत बढ़कर दो लाख 34 हजार 270 टीईयू (ट्वेंटी फीट इक्विवेलेंट यूनिट्स) तक पहुंच गया।
———
प्रमुख वस्तुओं में भी भारी बढ़ोतरी
माल ढुलाई में बढ़ोतरी केवल कुल आंकड़ों तक सीमित नहीं रही, बल्कि कई प्रमुख वस्तुओं में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई।
वनस्पति तेल का संचालन 33.21 प्रतिशत बढ़कर 1.095 मिलियन मीट्रिक टन तक पहुंच गया।
कोकिंग कोल की ढुलाई 34.28 प्रतिशत बढ़कर 2.653 मिलियन मीट्रिक टन हो गई।
वहीं पेट्रोलियम, ऑयल और ल्यूब्रिकेंट्स (पीओएल) की मात्रा 14.45 प्रतिशत बढ़कर 2.495 मिलियन मीट्रिक टन दर्ज की गई।
एसएमपीके के कोलकाता और हल्दिया स्थित जुड़वां डॉक सिस्टम पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के साथ-साथ नेपाल और भूटान जैसे स्थलीय पड़ोसी देशों की व्यापार आवश्यकताओं को पूरा करते हैं। पोर्ट प्रबंधन ने इस उल्लेखनीय वृद्धि का श्रेय रणनीतिक योजना, आधारभूत ढांचे के उन्नयन और ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण को दिया है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
यूक्रेन से नेप्च्यून मिसाइल की सीक्रेट चुरा रहा था चीन, जासूसी के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
दिल्ली : अजय महावर की अध्यक्षता में लोक लेखा समिति की बैठक, तीन प्रमुख एजेंडे पर चर्चा
पुरी के जगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा में बड़ी चूक: वरिष्ठ सेवादार गणेश्वर महासूर ने सरकार से की कार्रवाई की मांग
महाराष्ट्र में सत्ता पक्ष की दादागिरी जारी, असहमति की आवाज के लिए कोई जगह नहीं : मनीष दुबे
सिवनीः तीन अलग-अलग स्थानो पर दो जुआ व एक सट्टा कार्यवाही, 08 आरोपित गिरफ्तार