कानपुर, 08 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के कानपुर में Indian जनता पार्टी बुंदेलखंड क्षेत्र कार्यालय में Saturday को प्रातः 6:30 बजे सहज योग ध्यान कार्यक्रम हुआ. रूस से पधारे ध्यान साधक सर्गेई और एवजेनिया ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को सहज ध्यान योग का अभ्यास कराया.
क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, महिला आयोग की सदस्य अनीता गुप्ता, महिला आयोग की सदस्य पूनम द्विवेदी, जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह, पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया, सहित अनेक भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे और सहज ध्यान योग का अभ्यास किया. कार्यक्रम के बाद क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने सहज योग टोली के सदस्य मिस्टर सर्गेई,मिस एवजेनिया,मनोज दीक्षित,अरुणेश दीक्षित, सहज योग संस्था के जिला कोऑर्डिनेटर शिशुपाल सिंह काे प्रतीक चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. कार्यक्रम में रूस से आई एवजेनिया ने आत्म साक्षात्कार विषय पर कहा कि हर व्यक्ति को अपनी आत्मा की अनुभूति करनी चाहिए, जिससे वह अपने भीतर की शांति, आनंद और शक्ति को महसूस कर सके. रूस से आए मिस्टर सर्गेई ने कहा कि मनुष्य को अपने मन, शरीर और भावनाओं में संतुलन स्थापित करना चाहिए.
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक पूर्व क्षेत्रीय मंत्री मोहित सोनकर , भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विनोद शुक्ला, राम कुमार द्विवेदी, रीता शास्त्री, अशोक मिश्रा, भूपेंद्र त्रिपाठी, कैलाश शुक्ला, संदीप ठाकुर, राम बहादुर यादव, आलोक शुक्ला, जितेंद्र सचान, नीतीश जायसवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
You may also like

जाफर एक्सप्रेस को फिर अगवा करेगा BLA? पाकिस्तानी आर्मी और सरकार की उड़ी नींद, ट्रेन सेवा रोकी गई

मथुरा आ रही धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा, कौन हैं हंसराज रघुवंशी? जिनके भजनों पर झूम उठे बाबा बागेश्वर

सूर्यकुमार यादव ने मोहसिन नकवी को दिखाई उसकी औकात, ट्रॉफी विवाद पर बोल डाली दिल की बात

फिजिक्सवाला, टेनेको, एमवी... अगले हफ्ते खुल रहे 10,000 करोड़ के IPO, जानिए GMP समेत सारी डिटेल

कई बीमारियों की जड़ है कब्ज, आंतों में पनप रहे गंदे बैक्टीरिया से ऐसे पाएं छुटकारा





