Next Story
Newszop

करंट से तीनों मृतकों के परिजनों को दिया जाये 50-50 लाख का मुआवजा व सरकारी नौकरी : अजय राय

Send Push

image

जौनपुर ,27 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछली शहर पड़ाव स्थित हीरो होंडा एजेंसी के पास सोमवार को बारिश के दौरान करंट की चपेट में आने से हुई तीन लोगों की मौत ने लोगों को झकझाेर दिया है। इसको लेकर सभी परेशान हैं, लोग उनके घरों में पहुंचकर शोक संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी आज जनपद में पहुंचकर मृतक तीनों परिवार के परिजनों से मुलाकात किया और उन्होंने शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए हर संभव सहायता की भी आश्वासन दिया। अजय राय घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

मीडिया से बात करते हुए अजय राय ने इस पूरे प्रकरण के लिए जिला प्रशासन, विद्युत विभाग को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा और जिस बच्चे ने बहादुरी का काम किया उस शिवा गौतम की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए। साथ ही उन्होंने ऊर्जा मंत्री पर भी ठीकरा फोड़ा और कहा कि वह अपने सिर्फ कमीशन खोरी में व्यस्त हैं। कही कोई काम नही हो रहा है। जो है राम भरोसे चल रहा है। अगर ऊर्जा मंत्री प्रभारी है अगर प्रभावी है तो आज ये खम्भा हट गया होता। तमाम ऐसे खंभे होंगे जो नाले पर खड़े होंगे। उन्होंने कहा कि दाे दिन पहले इस जगह पर दो जानवरों की भी मौत विद्युत करण से हो चुकी थी अगर जिला प्रशासन समय रहते चेता तो इस तरह की घटना ना होती यह घटना पूरी तरह से जिला प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है सरकार में बैठे लोग यहां मंत्री हैं पूरी तरह से भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे हैं।नाले के बीच में खंबा है पानी में डूबने के कारण पोल में करंट उतरा था जिस कारण एक को बचाने के चक्कर मे दो लोग की मौत ही गई।जिसमें ऑटो रिक्शा चालक की भी मौत हुई है।वही अमेरिका द्वारा 50% टैरिफ लागू किए जाने पर उन्होंने कहा कि इससे भारत को बहुत नुकसान होगा। इनकी विदेश नीति से पूरा आपातकाल लागू हो गया है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Loving Newspoint? Download the app now