दी अजीब सलाह- बोले – खिलाड़ी कहीं घूमने जाएं तो लोकल प्रशासन को बताकर जाए
भोपाल, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की दो women's cricket खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ की घटना को Madhya Pradesh के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने खिलाड़ियों के साथ-साथ सभी के लिए सबक बताया है. साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि खिलाड़ी अपना स्थान छोड़े तो हमारी सिक्योरिटी या लोकल एडमिनिस्ट्रेशन को बताकर निकलें.
कैलाश विजवर्गीय ने sunday को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कोई भी खिलाड़ी कहीं भी जाता है तो जैसे हम लोग भी बाहर जाते हैं, कम से कम एक लोकल आदमी को तो बताते ही हैं. मेरा ख्याल है कि खिलाड़ियों को भी इससे ध्यान में आएगा कि भविष्य में हम कभी अपना स्थान छोड़ें तो हमारी सिक्योरिटी या लोकल एडमिनिस्ट्रेशन को बताकर निकलें. क्योंकि, क्रिकेट खिलाड़ी का बड़ा क्रेज है.
उन्होंने कहा कि क्रिकेट ऐसा खेल है, जैसे इंग्लैंड के अंदर Football का खेल है. मैंने Football खिलाड़ियों के कपड़े फटते हुए देखे हैं. हम जिस होटल में रुके थे, वो वहां कॉफी पी रहा था, वहां अचानक इतने सारे नौजवान आ गए, कोई ऑटोग्राफ ले रहा था, एक लड़की ने मेरे सामने उसको चूम लिया. उसके कपड़े फट गए. इंग्लैंड के बडे़ फेमस Football खिलाड़ी का मैं नाम भूल रहा हूं. विजयवर्गीय ने कहा- कभी-कभी खिलाड़ियों को भी अपनी लोकप्रियता का अहसास नहीं होता. खिलाड़ी बहुत लोकप्रिय होते हैं, इसलिए वो भी ध्यान रखें, जब भी कभी घूमने जाएं. ये घटना हो गई, ये हमारे सबक के लिए भी है और खिलाड़ियों के सबक के लिए भी है.
गौरतलब है कि इंदौर में महिला विश्व कप के मैच खेलने आई ऑस्ट्रेलिया टीम की दो खिलाड़ी बीते गुरुवार को होटल से बिना किसी को कुछ बताए पास ही स्थित नेबरहुड कैफे जाने के लिए निकली थीं. रोबोट चौराहा पार करके सर्विस रोड पर पहुंची थी कि एक बाइक सवार बदमाश ने पहले दोनों खिलाडिय़ों के चक्कर लगाए. बाद में उनसे छेड़छाड़ की और भाग गया. इस दौरान दोनों पीडि़त खिलाडियो की मदद एक राहगीर ने की और ढाढस बंधाते हुए आरोपी की बाइक का नंबर दिया. मामले में सिक्योरिटी टीम मैनेजमेंट के इंचार्ज की ओर से एमआईजी थाने में धारा 74 और 78 बीएनएस के तहत केस दर्ज कराया गया. पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह के निर्देश पर आरोपी की तलाश में छह थानों की टीम जुटी और बाइक नंबर के आधार पर मदीना नगर, आजाद नगर में किराए से रहने वाले अकील उर्फ नाइट्रा पिता इम्तियाज को गिरफ्तार किया.
आरोपी दौलतबाग का है. उसे पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह के सामने पेश किया गया था. पुलिस कमिश्नर ने खुद उससे पूछताछ कर घटना की तस्दीक की थी. पुलिस ने छेड़छाड़ की घटना के सीसीटीवी फुटेज भी जुटा लिए हैं. टीआई सीबी सिंह के अनुसार आरोपी एक दिन के रिमांड पर है, उससे घटनास्थल की तस्दीक के साथ दर्ज अपराधों के बारे में पूछताछ की जा रही है.
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता अरुण यादव ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि बहुत ही घिनौना बयान है. मुझे उनसे ये अपेक्षा नहीं थी. मैं तो उन्हें भाजपा का बहुत सुलझा हुआ नेता मानता हूं. आपका जो स्टेटमेंट आया है, वो तो मैं बयां भी नहीं करना चाहता हूं. अरुण यादव ने कहा कि आप जिम्मेदार नेता हो, आपका शासन-प्रशासन है. जिन्होंने कानून व्यवस्था ठीक नहीं रखी. उन अधिकारियों को सस्पेंड करिए. चीफ मिनिस्टर, होम मिनिस्टर आप खुद ही हैं. आप कार्रवाई करिए, ये क्या स्टेटमेंट है? इससे पूरा देश शर्मसार हो रहा है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

Chhath Puja 2025: छट पूजा का आज तीसरा दिन, डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य, जाने शुभ मुहूर्त और विधि

सोने-चांदी के दाम में भारी गिरावट, खरीदने का सुनहरा मौका, चेक करें ताजा रेट

Who Is Justice Suryakant In Hindi: कौन हैं जस्टिस सूर्यकांत?, 24 नवंबर से संभालेंगे 53वें सीजेआई का पद

एक तेजस फाइटर जेट..दो यूएवी..त्रिशूल से पहले MUM-T वाला धमाका!...अरब सागर में अब फटक नहीं सकेगा दुश्मन

मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस सूर्यकांत के नाम की सिफारिश की





