Next Story
Newszop

मल्टीलेवल पार्किंग में ही वाहन पार्क करें हाई कोर्ट के अधिकारी व कर्मचारी

Send Push

प्रयागराज, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद हाई कोर्ट के महानिबंधक ने अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को हाई कोर्ट परिसर के आसपास की सड़कों पर अपने वाहन पार्क करने से परहेज करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि केवल मल्टीलेवल कार पार्किंग सुविधा के भीतर ही वाहन पार्क किया जाना चाहिए। और इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।

सभी निबंधक , संयुक्त निबंधक,उप निबंधक , प्रधान निजी सचिव (प्रशासन), निबंधक सह प्रधान पीठ सचिव और निबंधक न्यायिक (कंप्यूटर) को उनके अधीन कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच इस निर्देश का नोटिस प्रसारित करने को भी कहा गया है।

मालूम हो कि हाई कोर्ट परिसर को आतंकी खतरे को देखते हुए दशकों पहले परिसर से सभी वाहन बाहर कर दिए गए थे। फलस्वरूप परिसर के आस-पास सड़क पटरियों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई और न्यायालय प्रशासन द्वारा सरकार से पार्किंग व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया।

केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से पार्किंग व अधिवक्ता चेंबर की बहुमंजिली इमारत बनकर तैयार है। चेंबर आबंटन की प्रक्रिया जारी है। इसी बीच भारत के मुख्य न्यायाधीश ने भवन का लोकार्पण किया और तभी से वाहन पार्किंग की समस्या का हल निकल आया है। पार्किंग का पर्याप्त स्थान होने के बावजूद अभी भी अधिवक्ता व कर्मचारी परिसर के बाहर सड़क पटरी पर पार्क कर रहे हैं। जिस पर महानिबंधक ने यह आदेश जारी किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे

Loving Newspoint? Download the app now