जम्मू, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जीजीएम साइंस कॉलेज, जम्मू की सेल्फ-डिफेंस/डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी ने आपदा प्रबंधन और तैयारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया. यह प्रतियोगिता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. रोमेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन और संरक्षण में आयोजित हुई.
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को आपदा जोखिम में कमी, सुरक्षा और सामुदायिक जिम्मेदारी के महत्व से अवगत कराना था. विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए रचनात्मक पोस्टरों के माध्यम से आपदा की तैयारी, प्रतिक्रिया और पुनर्वास की थीम को चित्रित किया. इस बार का केंद्रीय विषय आपदा तैयारी और प्रबंधन रहा, जिसे प्रतिभागियों ने अपनी कलात्मक अभिव्यक्ति के जरिए प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया.
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. रोमेश कुमार गुप्ता ने कहा, विद्यार्थियों के लिए आपदा प्रबंधन की रणनीतियों को समझना आवश्यक है. इस तरह की प्रतियोगिताएं न केवल उनकी रचनात्मकता को बढ़ाती हैं, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करती हैं. प्रतियोगिता का संचालन सेल्फ-डिफेंस/डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी द्वारा किया गया, जिसमें डॉ. शाफिया सलीम (कन्वीनर), डॉ. अनिल कुमार (को-कन्वीनर), डॉ. नेहा महाजन, प्रो. सुनीता कुमारी, डॉ. नेहा शर्मा, प्रो. संजय कुमार, प्रो. गौरव गुप्ता, प्रो. राजीव कुमार, प्रो. मेह्नाज बानो और डॉ. अनिल थापा शामिल रहे.
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like
पारंपरिक रूप से मना जतरा, ढोल नगाडे की थाप पर झूमे ग्रामीण
छतरपुरः तालाब किनारे मिले सैकड़ों वोटर आईडी कार्ड, कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना
साउथ अफ्रीकी के इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, बना आईसीसी के इंजरी सब्सटीट्यूट ट्रायल का पहला रिप्लेसमेंट
Bihar: भारी बारिश से बिहार के कई जिले पानी- पानी, सीतामढ़ी में बिजली गुल, वाटर सिटी बना मुजफ्फरपुर
घुटनों में दर्द है? नहीं बचे चलने` लायक? बस 7 दिन करें ये उपाय फर्क होगा खुद महसूस