मुरादाबाद, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के ताइक्वांडो खिलाड़ी आशीष सिंह का चयन बीते दिनों 6वीं कैडेट एशियन ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए भारतीय ताइक्वांडो टीम में हुआ था। यह प्रतियोगिता 24 से 29 जुलाई तक मलेशिया के कुचिंग शहर में आयोजित होगी।
आशीष सिंह साेमवार का मलेशिया के लिए रवाना हुआ। इस दाैरान जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव व कोच शाहवेज़ अली के साथ पदाधिकारी डॉ़ जी कुमार, डॉ़ विनोद कुमार, डॉ़ अजय शर्मा, डॉ़ गरिमा शर्मा, केशव थापा, सुमित शर्मा, शोभित भारद्वाज, अरविंद सिंह, संदीप कुमार, अर्जुन थापा आदि ने आशीष काे रवाना हाेने के दाैरान शुभकामनाएं दी।
जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव व कोच शाहवेज़ अली ने बताया कि आशीष सिंह ने राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। जिसके आधार पर 22 जून से 24 जून तक जालंधर कैंट में स्थित लवली प्रोविजनल यूनिवर्सिटी में 6वीं कैडेट एशियन ताइक्वांडो सिलेक्शन ट्रायल कराए गए। ट्रायल में स्वर्ण पदक विजेता को भारतीय टीम में चयनित किया गया। उन्हाेंने बताया कि आशीष सिंह पिछले पांच वर्षों से आरएसडी एकेडमी में संचालित साईं ताइक्वांडो एकेडमी में अभ्यास कर रहा है और मेरे नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है।
———-
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
लीलाधारी और चमत्कारी हैं भगवान श्रीकृष्ण-श्रीमहंत रविंद्रपुरी
श्रीमद्भागवत कथा : कृष्ण जन्म की बधाई और दर्शन को पधारे शंकर भगवान
धान की खेती पर संकट, नहर न खुलने से भड़के किसान
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने सीएम से मुलाकात कर उठाई मांग, मेडिकल कॉलेज को मिले ग्रेजुएट रिसर्च इंस्टीट्यूट का दर्जा
नाथ संप्रदाय के महंत कौशलेन्द्र गिरी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल