Next Story
Newszop

कोरबा : डबल इंजन की सरकार में दोगुनी गति से हो रहा विकास कार्य : उपमुख्यमंत्री अरुण साव

Send Push

image

image

image

कोरबा 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि व विधायी कार्य, तथा नगरीय प्रशासन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव ने आज रव‍िवार को अपने एकदिवसीय प्रवास के दौरान नगर पंचायत पाली एवं नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में आयोजित विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होकर क्षेत्रवासियों को अनेक विकास कार्यो की सौगात दी। उन्होंने नगर पंचायत पाली में लगभग 5 करोड़ से अधिक के विकास कार्यो के अंतर्गत 4 करोड़ 75 लाख 30 हजार के अनेक कार्यो का भूमिपूजन, 67 लाख 39 हजार के विकास कार्यो का लोकार्पण और नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में 2 करोड़ 10 लाख 42 हजार के विकास कार्यों का भूमिपूजन कार्य किया।

इस अवसर पर वाणिज्य उद्योग व श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन, विधायक पाली तनाखार तुलेश्वर मरकाम, विधायक कटघोरा प्रेमचंद पटेल, महापौर संजू देवी राजपूत, नगर पंचायत अध्यक्ष पाली अजय जायसवाल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा सोनी विकास झा, कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, निगमायुक्त आशुतोष पाण्डेय, सहायक कलेक्टर क्षितिज गुरभेले सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

उपमुख्यमंत्री साव ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार द्वारा विकास के कार्यों को दुगनी गति से पूरा किया जा रहा है।

उपमुख्यमंत्री साव ने कहा कि प्रदेश सरकार के कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है, सरकार ने आमजनो से जो भी वादा किया है उसे पूरा करने हेतु कटिबद्ध है। उन्‍होंने कहा कि राज्य की तरक्की और बेहतरी के लिए नई ओद्योगिक नीति का संचालन कर नौजवानो को रोजगार उपलब्ध करा उनके जीवन में परिवर्तन लाने का कार्य कर रही है। शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए युक्तियुक्तकरण का बड़ा फैसला लिया गया है।

युक्तियुक्तकरण नीति का लाभ पाली तानाखार विधानसभा के पोड़ी उपरोड़ा के सुदूरवर्ती क्षेत्रों के स्कूलों को मिला है। शिक्षकविहीन व एकलशिक्षकीय विद्यालयों में नियमित शिक्षकों की पदस्थापना की गई है। जिससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा कि कोरबा जिला सहित पाली तानाखार क्षेत्र में विकास की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए योजना बनाकर कार्य किया जा रहा है। आज पोड़ी उपरोड़ा के सुदूर वनांचलों में स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार हेतु 08 उपस्वास्थ्य केन्द्र निर्माण का भूमिपूजन किया गया है। साव ने कहा कि कोरबा की तस्वीर बदल रही है, अब विकास कार्यो से जिले को नई पहचान मिल रही है। जनता के पैसे का उपयोग जनता के हित में किया जा रहा है। पाली नगर पंचायत में पिछले डेढ़ साल में लगभग 8 करोड़ के विकास कार्यो की स्वीकृति दी गई है।

नगर पंचायत पाली में 2 करोड़ के विकास कार्यो की घोषणा की

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने पालीवासियों को 2 करोड़ के विकास कार्य की स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की। जिसमें नगरीय प्रशासन विभाग के अंतर्गत 01 करोड़ की राशि से नगरीय क्षेत्र पाली में एक पुल निर्माण, सर्व कलार समाज के लिए सामुदायिक भवन व साहू समाज की भक्त माता कर्मा सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 25-25 लाख प्रदान करने की घोषणा की गई है एवं डीएमएफ अंतर्गत 01 करोड़ के विकास कार्यो के प्रस्ताव पर स्वीकृति देने की बात कही।

मार्ग में खड़े लोगों को पुल निर्माण की घोषणा होने की जानकारी मिलते ही जताई खुशी

गौरतलब है कि पाली नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 03 पत्ता गोदाम के पास स्थित पुल के पुराने होने के कारण बारिश के दिनों में पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण आवागमन अवरुद्ध होने की शिकायत उपमुख्यमंत्री साव के समक्ष स्थानीय जनप्रतिनिधियों व नगरवासियों द्वारा करते हुए नवीन पुल निर्माण की मांग की गई। सवेंदनशील उपमुख्यमंत्री साव ने पाली के कार्यक्रम में ही मंच से आमजनों की मांग को गम्भीरता से लेते हुए वार्ड नंबर 03 मेन रोड के पास नए पुल निर्माण की स्वीकृति की घोषणा करते हुए लोक निर्माण विभाग के माध्यम से पुल निर्माण की बात कही। इस सम्बंध में वार्ड 3 के लोगों को जानकारी नहीं होने पर वे उपमुख्यमंत्री साव से मिलने के लिए रास्ते में खड़े थे। इस दौरान कलेक्टर अजीत वसंत ने लोगों को बताया कि प्रभारी मंत्री जी द्वारा पुल निर्माण हेतु कार्यक्रम में ही घोषणा की जा चुकी है तो सभी ने खुशी प्रकट करते हुए आभार जताया।

प्रभारी मंत्री साव ने बांकीमोंगरा नगरीय क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति हेतु नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा को जल आवर्धन योजना में शामिल करते हुए 8 करोड़ की राशि एवं बांकीमोंगरा नगर पालिका परिषद में 03 करोड़ के विकास कार्य की स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने इस हेतु क्षेत्र में विकास कार्य चिंहित कर प्रस्ताव भेजने की बात कही।

बांकीमोंगरा में हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं से किया गया लाभान्वित

इस दौरान उपमुख्यमंत्री साव द्वारा प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही राजकुमार, बृन्दा बाई, सुकवारा बाई, समारीन बाई को आवास की चाबी सौंपी गई तथा मिशन क्लीन सिटी में उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वच्छता दीदी कुंजमती, राम बाई, सारिका यादव, सोमवारी बाई, इतवारा बाई एवं तुलसी कर्ष को प्रमाण पत्र एवं उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Loving Newspoint? Download the app now