मुसलमानों को अल्लाह के अलावा किसी और की इबादत हरगिज मंजूर नहीं : डॉ एसटी हसन
मुरादाबाद, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य डॉ. राजकमल गुप्ता ने समाजवादी संसदीय दल के पूर्व नेता व पूर्व सांसद डॉ एसटी हसन के द्वारा राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम को लेकर दिए विवादित बयान की कड़ी निंदा की है. उन्हाेंने कहा कि पूर्व सांसद का बयान साफ-साफ कट्टरता प्रदर्शित करता है. वह इस जमीन का अन्न खाएंगे, यहां का पानी पियेंगे लेकिन भारत माता की जय नहीं कहेंगे. डॉ. राजकमल गुप्ता ने कहा कि पूर्व सांसद अक्सर इस तरह के बेतुके बयान देकर मीडिया में हाईलाईट रहना चाहते है. पूर्व सांसद राष्ट्रविरोधी लोगों में शामिल है.
बताते चलें कि पूर्व सांसद ने शुक्रवार को एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में कहा कि मुसलमानों को अल्लाह के अलावा किसी और की इबादत हरगिज मंजूर नहीं है, इसलिए मुसलमान वंदे मातरम् नहीं गाएंगे. वंदेमातरम् को लेकर इतनी पुरानी कन्ट्रोवर्सी है. ये सौ साल से चली आ रही है. लेकिन इसी वक्त इसे क्यों उठाया जब Bihar का इलेक्शन है. देश में हिंदू मुस्लिम कौन कर रहा है, यह बात सभी को पता है. सरकार को कम से कम अब तो हिंदू मुस्लिम सियासत से बाज आना चाहिए.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like

दिल वही ले जाएगा, जो सड़क नियम अपनाएगा... दिल्ली पुलिस की इस क्रिएटिविटी का कोई जवाब नहीं

नोएडा: फर्जी दस्तावेजों से बैंक खाते खुलवाकर साइबर अपराधियों को बेचने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

Model Sexy Video : इस मॉडल ने एयरपोर्ट पर ही उतारने शुरू किए कपड़े, वीडियो वायरल होने पर बवाल

ऋचा घोष: बंगाल सरकार ने बंग भूषण पुरस्कार और डीएसपी पद से नवाजा, कैब ने भेंट किया सोने का बल्ला

बिहार चुनाव: समस्तीपुर में लावारिस मिलीं वीवीपैट पर्चियां, विपक्ष ने उठाए सवाल




