जौनपुर ,02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले में शारदीय नवरात्रि के उपरांत गुरुवार को विजयदशमी पर्व पर राजा साहब फाटक के पास रावण दहन किया गया. रामलीला मंचन के बाद भगवान राम और रावण के बीच युद्ध का प्रदर्शन किया गया.
मंचन के दौरान, पहले भगवान राम ने कुंभकरण का वध किया. इसके बाद भगवान लक्ष्मण और मेघनाद के बीच युद्ध हुआ, जिसमें लक्ष्मण ने मेघनाद का अंत किया.
अंत में, भगवान श्रीराम और रावण के बीच एक घंटे तक युद्ध चला. युद्ध के समापन पर, भगवान राम ने बाण चलाकर रावण का वध किया. बाण लगते ही 20 फुट का रावण और 20 फुट का मेघनाद का पुतला धू-धू कर जल उठा.
इस कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग रामलीला मैदान पहुंचे. लोगों ने राम और रावण के युद्ध तथा रावण दहन को देखा. कुछ लोग रावण की जली लकड़ियां भी ले जाते हुए नजर आए.
कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था.
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
Bigg Boss 19: इस भारतीय क्रिकेटर की बहन वाइल्ड कार्ड से शो में लेगी एंट्री? जानें डिटेल्स
नरसिंहपुर स्टेशन पर दंपत्ति को नवजात सौंपकर लापता हुई महिला, स्टेशन के कैमरे खराब होने से नहीं मिले फुटेज
आपका राशन-आपका अधिकार का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें : खाद्य मंत्री राजपूत
भारत के इस कदम से चिंचित हुआ रूस, राष्ट्रपति पुतिन बोले ट्रेड इम्बैलेंस को जल्द सुधारे
Termite Removal Hacks: दरवाजे के बाद, दीमक` ने दीवार पर साधा निशान? इन 5 आसान तरीकों से करें जड़ से खत्म, खर्च सिर्फ 50 रुपये