Next Story
Newszop

शिवपुरी में युवाओं को रोजगार से जोड़ने की पहल, आईटीआई प्रशिक्षण केंद्र में हुआ कैंपस सिलेक्शन का आयोजन

Send Push

शिवपुरी, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिवपुरी के शासकीय आईटीआई प्रशिक्षण केंद्र में युवाओं को रोजगार से जोड़ने की पहल की जा रही है। इसी क्रम में आईटीआई केंद्र पर कैंपस सिलेक्शन का आयोजन किया गया जिसमें हीरो मोटर कॉर्प हरिद्वार प्लांट उत्तराखंड द्वारा यहां पर कैंपस सिलेक्शन किया गया जिसमें 126 युवाओं ने ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से अपना पंजीयन कराया। जिसमें लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद 59 आवेदकों का चयन किया गया है जिनमें 37 परीक्षार्थी पास आउट हो चुके हैं और 22 प्रशिक्षणार्थी आईटीआई शिवपुरी में अध्यनरत हैं।

कैंपस सिलेक्शन के दौरान यहां पर युवाओं ने उत्साह के साथ इस प्रक्रिया में भाग लिया। इस मौके पर इस प्रशिक्षण में भाग लेने वाले युवाओं ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण आयोजित होते रहने चाहिए जिससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने की पहल हो।

शिवपुरी आईटीआई केंद्र के प्राचार्य आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि हीरो मोटोकॉर्प द्वारा यहां पर कैंपस सिलेक्शन किया गया जिसमें चयनित प्रशिक्षण को प्रतिमाह कंपनी द्वारा वेतन दिया जाएगा। युवाओं को रोजगार से जोड़ने की पहल के तहत इस तरह के कैंपस सिलेक्शन और प्लेसमेंट हम लगातार आयोजित कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

Loving Newspoint? Download the app now