मंडी, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के सराज विस क्षेत्र स्थित बगस्याड़ में बीते साेमवार काे हुई बारिश से भारी नुक्सान हुआ है। यहां पर कई रिहायशी मकान तबाह हो गए हैं, वहीं पर दर्जनों गौशालाएं और गाड़ियां बह गई हैं। जिससे लोगों का जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। नाले में आई बाढ़ के कारण बगस्याड में तेजेंद्र के घर के बाहर प्रॉटैक्शन दीवार पूरी तरह से टूट गई और बाढ़ का पानी घर के अंदर प्रवेश कर गया। यह परिवार इस हादसे में बाल बाल बचा। इस घटना में 8 से 10 लाख का नुक्सान आंका गया है। जिससे परिवार रात भर सो नहीं पाया। आखिरकार परिवार तो बच गया पर लाखों का नुक्सान परिवार को उठाना पड़ा है। अभी भी घर पर लगातार खतरा बना हुआ है। गनीमत यह रही कि बुधवार को बारिश नहीं हुई। इससे राहत कार्यों में भी तेजी आई। सराज में औसतन ज्यादा बारिश हुई जिससे स्थिति काफी विकराल बनी।
बगस्याड़ में निकलने वाले नालों और खड्ड ने खूब तबाही मचाई है। हालांकि, प्रशासन नुक्सान का जायजा लेने में जुटा हुआ है। यह नुक्सान लाखों में हो सकता है। बताया जा रहा है कि जहां एक दर्जन के करीब घर गिर गए हैं वहीं पर 20 परिवारों की गौशालाएं और 30 गाडिय़ां भी बह गई हैं। बारिश न होने से सभी प्रभावित परिवारों ने राहत की सांस ली। इस घटना में हेमराज का मकान भी पूरी तरह से ढह गया। इसके अलावा जोगिंद्र का मकान क्षतिग्रस्त हो गया। उन्हें भी दूसरे घरों के अंदर रातें गुजारनी पड़ रही हैं। इसके अलावा जिन लोगों की गाडिय़ां बहीं हैं वे भी अपनी गाडिय़ों की तलाश कर रहे हैं। कुल मिलाकर बगस्याड में भी बाढ़ और भूस्खलन का खूब कहर बरपा है।
लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि लोगों की सुरक्षा के लिए प्रशासन उचित कदम उठाए। डीसी मंडी ने लोगों को आश्वासन दिया है कि नुक्सान का जायजा लेकर अवश्य ही प्रभावितों को राहत राशि प्रदान की जाएगी। इधर, उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि नुक्सान का आंकलन करने के लिए आदेश दे दिए गए हैं। लोग अभी भी एहतियात बरतें। प्रभावितों को फौरी राहत प्रदान की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
बिहार चुनाव: वोटर लिस्ट के रिविज़न को लेकर निर्वाचन आयोग क्यों है सवालों के घेरे में
IND vs ENG: मोहम्मद सिराज ने इंंग्लैंड में हासिल की ये बड़ी उपलब्धि, इन दिग्गजों के क्लब में हुए शामिल
बीयूएसएफ है छोड़ आबीयूएसएफ में शामिल हुए शुभम
'मैं आपसे प्यार करती हूं…' कहकर महिला लिपिक ने फंसाया बैंक अफसर, इनकार के बाद महिला ने रची दहला देने वाली साजिश
Delhi News: मालकिन की फटकार तो बहाना था, मुकेश कुछ और चाहता था..., लाजपत नगर मर्डर केस में हुए कई खुलासे