Next Story
Newszop

ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद

Send Push

image

बोकारो, 3 मई . उत्पाद विभाग की टीम ने पिंड्राजोरा थाना अंतर्गत जेल गेट के सामने कैलाश मैदान में खड़े एक ट्रक (यूपी 32 सीजी 9414 )की तलाशी लेने पर वाहन के पीछे बने एक चैंबर से भारी मात्रा में शराब बरामद किया.उपायुक्त बोकारो विजया जाधव के निर्देश पर सहायक आयुक्त उत्पाद के मार्गदर्शन में गुप्त सूचना पर जिला उत्पाद बल की टीम ने यह कार्रवाई की . टीम को चेंबर में रॉयल स्टैग व्हिस्की की 750 एमएल एवं 375 एमएल की कुल 150 पेटी बरामद हुई. आरोपितों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत तहत मामला दर्ज किया गया है. छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद विजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो सह चंदपुरा महेश दास दल-बल के साथ उपस्थित थे.

—————

/ अनिल कुमार

Loving Newspoint? Download the app now