Next Story
Newszop

शिमला : 600 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, बाप-बेटे की मौत, तीन गंभीर घायल

Send Push

शिमला, 23 अप्रैल . जिला शिमला के चौपाल उपमंडल में एक सड़क हादसे में बाप-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा मंगलवार शाम उस वक्त हुआ जब माटल से पुलबाहल की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर रिऊणी के पास गल्लू नाला के समीप करीब 600 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.

हादसे की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. कुछ ही देर में पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकालकर चौपाल अस्पताल पहुंचाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को गंभीर अवस्था में आइजीएमसी शिमला रैफर किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे का कारण वाहन चालक की लापरवाही मानी जा रही है. कार (HP08A-5934) को दीपक शर्मा (27) निवासी गांव शिल्ली, डाकघर पुलबाहल, तहसील चौपाल चला रहे थे. बताया गया कि दीपक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया जिससे कार सीधे गहरी खाई में जा समाई. हादसे में दीपक शर्मा और उनके पिता राम लाल (57) की मौके पर ही मौत हो गई.

घायलों की पहचान राजेश शर्मा (28) निवासी थानाधार पंकज शर्मा (25) निवासी धनेश्वर और सुमन देवी (51) पत्नी स्व. राम लाल के रूप में हुई है. तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए आइजीएमसी भेजा गया है.

चौपाल थाना में इस संबंध में घायल राजेश शर्मा के बयान पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 व 125(क) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस हादसे की विस्तृत जांच कर रही है.

चौपाल के डीएसपी सुशांत शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बुधवार को बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं गांव में इस दुखद हादसे के बाद शोक की लहर है. मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए ग्रामीणों का तांता लगा हुआ है.

—————

/ उज्जवल शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now