पानीपत, 25 मई . पानीपत के गांव उझा के पास डेरे में रह रही 19 वर्षीय नवविवाहिता की हत्या चारित्र पर शक के आधार पर की गई थी. पुलिस रिमांड के दौरान पति सुभाष, ससुर सुखपाल व सास विधा से हुई पूछताछ में यह खुलासा हुआ है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि नवविवाहिता किसी दूसरे युवक के संपर्क में थी. रविवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर तीनों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
थाना चांदनी बाग प्रभारी संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने महिला की गला दबाकर हत्या करने के बारे में स्वीकार किया. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि आरोपी पति सुभाष की अपनी पत्नी कुसुम के साथ कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. कहासुनी को लेकर पति सुभाष, उसका पिता सुखपाल व माता विधा कुसुम से रंजिश रखने लगे और तीनों ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची. साजिश के तहत आरोपी पति सुभाष 17 मई की शाम फैक्ट्री में काम पर चला गया, ताकि उस पर किसी को शक ना हो. इसके बाद आरोपी पिता सुखपाल व माता विधा ने देर रात कुसुम की गला दबाकर हत्या कर दी. अब तीनों जेल में है.
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
आर्कटिक के एक टुकड़े के लिए चीन की कोशिशों ने कैसे तनाव बढ़ाया?
हिमंता के गोगोई पर ISI एजेंट अटैक के पलटवार में कांग्रेस एस जयशंकर को खींच लाई, जानें सबकुछ
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे में सड़क पर महिला पुरूष करने लगी थे यौन क्रिया, Video Viral होने के बाद हुई गिरफ्तारी
'पीएम मोदी प्रति व्यक्ति आय पर बात क्यों नहीं करते', भारत की आर्थिक उपलब्धि पर बोले टीएस सिंह देव
JCB से उल्टा लटकाकर पिटाई करने वाले दबंग की पुलिस ने निकाली हेकड़ी, Video आया सामने