इंदौर, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में आजाद नगर थाना क्षेत्र के पालदा उघोग नगर में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में सोमवार रात भीषण आग लग गई। देखते ही देख आग ने विकराल रूप ले लिया और फैक्ट्री से ऊंची-ऊंची लपटें उठने ली। आग इतनी भीषण है कि धुआं कई किलोमीटर दूर से नजर आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिश में जुटी हैं।
पुलिस के मुताबिक, आजाद नगर थाना क्षेत्र के पालदा उघोग नगर में स्थित शक्ति इनफेक्स नाम की केमिकल फैक्ट्री में सोमवार रात आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई। फैक्ट्री में खाद और साबुन सहित अन्य सामान में डालने वाला केमिकल तैयार होता है। केमिकल के बड़े ड्रम भरे हुए थे, जिसमें आग पकड़ती गई। आग बुझाने के लिए दमकलों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रही है। टीन शेड तोड़कर आग पर पानी डाला जा रहा है। खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की टीम अभी तक यहां 10 टैंकर से ज्यादा पानी डाल चुकी थी, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। आग से अभी तक किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
पीएम मोदी ने संवैधानिक मूल्यों के साथ किया है राष्ट्र का मार्गदर्शन: संजय उपाध्याय
मप्रः समारोह में नहीं पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. यादव तो नाराज हुए संत, वीडियो कॉल कर मांगी माफी
छिंदवाड़ाः राज्य स्तर से गठित औषधि निरीक्षक टीम द्वारा कोल्ड्रिफ सिरप के संबंध में कार्रवाई
दुनिया के सबसे बड़े ठग: बुद्धिमत्ता का दुरुपयोग
रोहित शर्मा की फिटनेस देख हैरान हुए फैंस, BCCI के अवॉर्ड शो में हिटमैन ने लूटी सारी लाइमलाइट, सैमसन और अय्यर भी हुए शामिल