Next Story
Newszop

कमरे के भीतर चल रहा था जिस्म का सौदा, नवाबगंज पुलिस की छापेमारी में खुला राज

Send Push

image

बरेली, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । नवाबगंज थाना क्षेत्र के रिछौला गांव स्थित काशीराम कॉलोनी के पास एक मकान में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। गुरुवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर इस अनैतिक कार्य का भंडाफोड़ किया। मौके से मकान मालकिन समेत चार महिलाओं और एक युवक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने मौके से नकदी, मोबाइल फोन और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

सीओ नवाबगंज गौरव सिंह और थाना प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने देर रात छापा मारा। मौके पर चार महिलाएं और एक युवक आपत्तिजनक हालत में मिले। सभी को थाने लाकर पूछताछ की गई।

मकान मालकिन ही थी रैकेट की सरगना

पूछताछ में मकान मालकिन संगीता गंगवार ने कबूल किया कि वह खुद इस रैकेट की सरगना है। वह अपने मकान में किराये पर कमरा देकर महिलाओं से देह व्यापार कराती थी। ग्राहकों को बुलाने का काम देवश्री, कमलेश और क्रांति नाम की महिलाएं करती थीं, जबकि भुगतान नकद और ऑनलाइन माध्यमों से लिया जाता था।

पकड़े गए आरोपी

गिरफ्तार आरोपियों में इज्जतनगर के बड़ी बिहार निवासी अरबाज (24), आदर्श नगर निवासी क्रांति देवी (26), देवश्री (42), कमलेश (40) और रिछौला निवासी संगीता गंगवार (38) शामिल हैं। मौके से 3200 रुपये नकद, चार मोबाइल फोन और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।

मुकदमा दर्ज, अन्य की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है और यह भी जांच की जा रही है कि क्या यह नेटवर्क अन्य जिलों में भी सक्रिय है।

पुलिस टीम में ये अधिकारी रहे शामिल

छापेमारी टीम में सीओ गौरव सिंह, थाना प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक विवेक कुमार, महिला उपनिरीक्षक सरिता चौधरी और आयशा खान सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार

Loving Newspoint? Download the app now