भोपाल, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी क्रम में आज (मंगलवार) को अध्यक्ष पद के नामांकन भरे जाएंगे, जबकि बुधवार, दो जुलाई को वोटिंग के बाद नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कर दी जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत 379 सदस्य वोटिंग करेंगे। संभावना है कि बुधवार शाम तक भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा।
भाजपा की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, आज एक जुलाई को शाम साढ़े 4 बजे से साढ़े 6 बजे तक नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे। शाम साढ़े 6 बजे से साढ़े 7 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। साढ़े 7 से 8 बजे तक नामांकन वापस ले सकेंगे। रात साढ़े 8 बजे नामांकन पत्रों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। अगर जरुरी हुआ तो 2 जुलाई को सुबह 11 से 2 बजे तक मतदान किए जाएंगे। दोपहर 2 बजे मतों की गिनती होगी और चंद समय बाद ही परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
रूखे-सूखे बालों से हैं परेशान? घर पर बनाएं ये 3 जादुई शैंपू, बालों को मिलेगा नया जीवन
डीपीएल-2 : नए सीजन में शामिल हुईं दो नई फ्रेंचाइजी, नीलामी में होंगे 10 से ज्यादा आईपीएल खिलाड़ी
Government Jobs: एलडीसी भर्ती के लिए ये ये अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन
श्री हरे-कृष्ण स्पॉन्ज आयरन की प्रीमियम लिस्टिंग के बाद लगा लोअर सर्किट, मुनाफे में आईपीओ निवेशक
हीरो मोटर्स ने आईपीओ के लिए सेबी के समक्ष डीआरएचपी फिर से दाखिल किया