– मुख्यमंत्री डॉ. यादव और स्कूल शिक्षा मंत्री ने दी बधाई
भोपाल, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के दो शिक्षकों को वर्ष 2025 का राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। केन्द्र सरकार के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा सोमवार को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कारों की घोषणा की गई है। इनमें मध्य प्रदेश के दो शिक्षक भी शामिल हैं। दमोह जिले की प्राथमिक शिक्षक शीला पटेल और आगर-मालवा के माध्यमिक शिक्षक भेरूलाल ओसारा को नई दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित होने वाले शिक्षकों को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री उदयप्रताप सिंह ने भी चयनित शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि चयनित शिक्षकों को श्रेष्ठ कार्यों की वजह से मध्य प्रदेश को गौरवान्वित करने का अवसर मिला है।
चयनित शिक्षक
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार चयनित दमोह जिले की प्राथमिक शिक्षक शीला पटेल, शासकीय प्राथमिक शाला देवरान टपरिया में पदस्थ हैं। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से चयनित आगर-मालवा जिले के भेरूलाल ओसारा माध्यमिक शिक्षक शासकीय ईपीईएस माध्यमिक शाला खेरिया सुसनेर में पदस्थ हैं। चयनित दोनों शिक्षकों को स्कूली शिक्षा गुणवत्ता में सुधार एवं छात्रों के जीवन को समृद्ध बनाने, नवाचारों के माध्यम से शैक्षिक उत्कृष्टता के लिये प्रदान किया गया है।
चयन प्रक्रिया
मध्य प्रदेश के समस्त 55 जिलों में 45 जिलों से 145 शिक्षकों द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2025 के लिये अपना पंजीयन कराया गया था। राज्य स्तरीय चयन समिति द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2025 के लिये छह शिक्षकों की अनुशंसा केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय को की गई थी।
————-
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Motorola Edge 60 Fusion vs Samsung Galaxy S20 FE 5G, 2025 में कौन सा फोन खरीदना है सही फैसला?
रविचंद्रन अश्विन स्पिन गेंदबाजी के वैज्ञानिक हैं : मोंटी पनेसर
भर पेट मोदक खाने के लिए आमिर खान के दामाद नूपुर शिखरे ने अपनाया अनोखा तरीका
वडोदरा और अहमदाबाद में गणेश चतुर्थी की धूम, परंपरा और देशभक्ति का दिख रहा संगम
हिसार : स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण देने को तैयार एचएयू का सायना नेहवाल संस्थान