नवादा, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) नवादा के वारसलीगंज थाने के फतहा गांव के ओम सिंह के 14 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार उर्फ सुंदरम का अपहरण कर 30 लाख रुपए फिरौती मांगे जाने के बाद हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल 5 अपराधियों को हरियाणा के फरीदाबाद से एसटीएफ की मदद से गिरफ्तार कर लिया है ।
नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने रविवार को बताया कि 19 अगस्त को 14 वर्षीय सूरज कुमार का अपहरण किया गया था। 20 अगस्त को उसी के मोबाइल फोन से परिजनों से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। इसके बाद वारसलीगंज थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी ।घटना की सूचना मिलते ही एसपी ने स्पेशल टास्क फोर्स का गठन कर इस कांड की वैज्ञानिक जांच शुरू कर दी ।
वैज्ञानिक जांच के आधार पर इस घटना में शामिल अपराधियों का पता कर लिया गया। एसपी ने यह भी बताया कि पुलिस ने एसटीएफ की मदद से हरियाणा के फरीदाबाद से नवादा जिले के नरहट थाना के खनवा गांव के निवासी शिवम कुमार ,कन्हैया कुमार ,सुमन कुमार ,सूरज कुमार सहित पांच हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया कि वह सभी सूरज के साथ सब लोग मिलकर साइबर अपराध का काम करते थे। सूरज ने साइबर अपराध से प्राप्त धन को हम लोगों को नहीं दिया ।जिस कारण उसे वारसलीगंज स्टेशन पर बुलाकर अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद सकरी नदी के बालू घाट में ले जाकर पिटाई के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई।
एसपी ने यह भी बताया कि हरियाणा में गिरफ्तार सभी अपराधियों को नवादा लाया जा रहा है ।जल्द ही मृतक की लाश भी बरामद कर ली जाएगी ।मृतक किशोर भी साइबर अपराध में शामिल था। जिसके विरुद्ध नवादा नगर थाने में पूर्व में भी प्राथमिक की दर्ज की गई थी।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
You may also like
डॉ. तरूण बांकोलिया को राष्ट्रीय वीर रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया
अनावश्यक बयानबाजी और आपत्ति जताते हैं उद्धव ठाकरे : राजू वाघमारे
पश्चिम बंगाल में टीएमसी की बनेगी सरकार, भाजपा की साजिशों का होगा पर्दाफाश : फिरहाद हकीम
इलायची वाली चाय कभी न पिएं.. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह आपके स्वास्थ्य के लिए कितनी हानिकारक
कुली: राजिनीकांत की फिल्म ने 300 करोड़ के करीब पहुंचा