मंडी, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने और युवाओं को रोजगार से जोड़ने की नीति अब रंग लाने लगी है। मंडी जिला के विभिन्न राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) से जनवरी 2023 से जून 2025 के बीच 4,414 से अधिक प्रशिक्षु देश की नामी कंपनियों में कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से चयनित किए गए हैं।
आईटीआई मंडी में वर्ष 2023 में 876, वर्ष 2024 में 1,477 और वर्ष 2025 में अब तक 1,585 प्रशिक्षुओं का चयन हुआ है। आईटीआई जोगिंद्रनगर से 450 तथा पीडब्ल्यूडी सुंदरनगर से 16 प्रशिक्षुओं को नौकरी मिली है। सुंदरनगर संस्थान के 27 दिव्यांग प्रशिक्षुओं ने भी कैंपस प्लेसमेंट में भाग लिया। वहीं, आईटीआई कोटली की 10 छात्राओं का चयन स्विंग टेक्नोलॉजी ट्रेड में हुआ है।
इन युवाओं को मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस मोटर्स, एलएंडटी, माइक्रोटेक, वर्धमान, नाहर स्पिनिंग मिल्स और जेएसडब्ल्यू किन्नौर जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों ने चयनित किया है। इन्हें 12,000 रुपये से 33,500 रुपये मासिक वेतन के अलावा कुछ कंपनियों द्वारा आवास और अन्य सुविधाएं भी दी जा रही हैं।
आईटीआई मंडी के प्रशिक्षु कमलेश, राहुल और हितेश ने बताया कि वे चंडीगढ़ और बद्दी की कंपनियों में कैंपस प्लेसमेंट के जरिए चुने गए हैं। वहीं जोगिंद्रनगर के अक्षय ठाकुर, अरुण कुमार और नमीश को एआर इंटरप्राइजेज प्रा. लि. से नौकरी का प्रस्ताव मिला है, जिसमें 13,500 रुपये वेतन और भत्ते शामिल हैं।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने तकनीकी संस्थानों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने, स्मार्ट क्लासरूम, इंडस्ट्री विजिट और प्लेसमेंट ट्रेनिंग जैसी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया है। तकनीकी शिक्षा निदेशक अक्षय सूद ने बताया कि जिले में 25 आईटीआई संस्थानों में लगभग 4,000 प्रशिक्षु प्रशिक्षण ले रहे हैं।
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने इस उपलब्धि को युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बताया और कहा कि यह पहल रोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है। अब युवाओं को नौकरी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ रहा, रोजगार स्वयं उनके संस्थानों तक पहुंच रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
Kia Carnival की छुट्टी करने आ रही है MG M9, इलेक्ट्रिक अंदाज में धमाकेदार एंट्री
सिर्फ 30 दिन कोल्ड ड्रिंक छोड़ने से शरीर में होते हैं ये चमत्कारी बदलाव, डॉक्टर भी रह गए हैरान!
रोहित शर्मा और सहवाग के रिकॉर्ड हैं खतरे में, ऋषभ पंत के पास मैनचेस्टर टेस्ट में दोहरी उपलब्धि हासिल करने का मौका
किसानों की 20वीं किस्त: आधिकारिक तारीख आखिर कब आएगी? जानिए अब!
हिमाचल में 850 से अधिक स्कूल बने एक्सीलेंस के केंद्र, शिक्षा क्षेत्र में रचा नया कीर्तिमान