सिरोही, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान के सिरोही जिले में इन दिनों लेपर्ड का आतंक छाया हुआ है। बुधवार शाम रोहिड़ा थाना क्षेत्र में लेपर्ड के हमले से 12 वर्षीय बालिका विमला की मौत हो गई। गुरुवार सुबह उसी इलाके में एक युवक पर भी हमला हुआ, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई।
घटना रोहिड़ा जोड़ में उथमेश्वर महादेव के पास की है, जहां विमला अन्य लड़कियों के साथ बकरियां चराकर घर लौट रही थी। अचानक पीछे से आए लेपर्ड ने उसके गले पर दांत गड़ा दिए और जबड़े में दबाकर ले जाने लगा। बालिका की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े, तो लेपर्ड उसे छोड़कर भाग गया। ग्रामीणों ने बच्ची को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को रोहिड़ा के सरकारी अस्पताल में रखवाया और पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। वहीं गुरुवार सुबह लगभग आठ बजे बोरीबूझ निवासी सुरेश पुत्र उदाराम पर भी लेपर्ड ने हमला कर दिया। वह घर से थोड़ी दूरी पर जा रहा था कि पीछे से आए लेपर्ड ने उसे गिरा दिया। चीख-पुकार सुनकर लोग इकट्ठा हुए, तो लेपर्ड भाग निकला। सुरेश घायल हो गया। इससे पहले भी पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने पर लेपर्ड हमले की आशंका जताई गई थी। हालांकि बाद में उस पर संदेह जताया गया, लेकिन अब लगातार हो रही घटनाओं ने ग्रामीणों में भय का माहौल बना दिया है।
रोहिड़ा थाना अधिकारी माया पंडित ने बताया कि बीते 16 घंटे में लेपर्ड ने दो लोगों पर हमला किया है, जिनमें एक की मौत और दूसरा घायल हुआ है। वन विभाग की टीम इलाके में पिंजरे लगाकर लेपर्ड को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
You may also like
एक राष्ट्र एक स्वास्थ्य तंत्र वर्तमान समय की महत्ती आवश्यकता: वाष्र्णेय
कांग्रेस चला रही नकारात्मक एजेंडा, जनता नहीं करेगी माफ : भूपेंद्र चौधरी
एनआईआरएफ रैंकिंग में राजर्षि टंडन मुक्त विवि का देश में तीसरा स्थान
जीएसटी सुधार का असम के मुख्यमंत्री ने किया स्वागत, कहा- ऐतिहासिक फैसला
राहुल गांधी ने इंदौर में दो नवजातों की चूहों के कुतरने से हुई मौत को बताया हत्या, कहा- हम चुप नहीं रहेंगे