पूर्वी चंपारण,07 जुलाई (Udaipur Kiran) । महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रबंधन विज्ञान विभाग के एमबीए बैच 2023–25 के छात्रों ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। विभाग के छात्र अर्पित श्रीवास्तव और सावन राज ने प्रतिष्ठित कंपनियों में स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। अर्पित श्रीवास्तव का चयन हरी उर्मिला होंडा मोतिहारी में जनरल मैनेजर (GM) के पद पर हुआ है। उन्हें 5 लाख वार्षिक पैकेज के साथ इंसेंटिव भी मिलेगा।
सावन राज का चयन लाइमलाइट कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड में एक्जीक्यूटिव मार्केटिंग और एचआर के पद पर हुआ है। उन्हें भी 5 लाख वार्षिक पैकेज दिया जाएगा। दोनों छात्रों ने अपनी मेहनत, लगन और प्रबंधन कौशल से यह सफलता प्राप्त की है। उनकी इस सफलता पर कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने बधाई दी और कहा कि अर्पित और सावन की सफलता अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा बनेगी।
प्रबंधन विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सपना सुगंधा ने भी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह विभाग और विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है। विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों ने अर्पित श्रीवास्तव और सावन राज को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
सूरज ढलते ही खौफ का अड्डा बन जाता है भानगढ़ का किला, होती है ऐसी-ऐसी घटनाएं जिन्हें वीडियो में देखकर निकल जाएगी चीख
ट्रेन में बच्चे को जन्म देने वाली नाबालिग मां अपने पिता की हवस का हुई थी शिकार
सुबह टहलने वाली महिलाओं को अपना निशाना बनाने वाले अंतर्राजीय चेन स्नेचर गिरोह के दो हिस्ट्रशीटर आरोपित दबोचे
राजगढ़ःसीएम डाॅ. मोहन यादव का 12 जुलाई को नरसिंहगढ़ में भ्रमण, तैयारियों की समीक्षा
अनूपपुर: जिले के तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों के नवीन पदस्थापना आदेश