नई दिल्ली, 27 मई . घरेलू शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से आई तेजी के कारण इस माह कैश मार्केट में डेली एवरेज टर्नओवर 1.16 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. ये पिछले 8 महीने का सर्वोच्च स्तर है. कैश मार्केट में डेली एवरेज टर्नओवर के बढ़ने को शेयर बाजार की मजबूती और बाजार के प्रति निवेशकों के बढ़ते भरोसे का संकेत माना जा सकता है.
मई के महीने में टोटल एवरेज डेली टर्नओवर 1.16 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंचना सितंबर, 2024 के बाद टोटल एवरेज डेली टर्नओवर का उच्चतम स्तर है. डेली एवरेज टर्नओवर में मासिक आधार पर 8 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है. फरवरी के बाद मार्च से ये लगातार तीसरा महीना है, जब कैश मार्केट के टर्नओवर में बढ़त दर्ज की गई है. इससे पहले अक्टूबर, 2024 से घरेलू शेयर बाजार में शुरू हुई बिकवाली के कारण फरवरी 2025 तक कैश मार्केट का डेली एवरेज टर्नओवर 15 महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया था. फरवरी के बाद मार्च के महीने से शुरू हुई खरीदारी के कारण अभी तक के कुल कारोबार में करीब 20 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. ये बढ़ोतरी शेयर बाजार की कारोबारी गतिविधि में मजबूती आने का स्पष्ट संकेत है.
जानकारों का मानना है कि कैश मार्केट के कारोबार में पिछले कुछ दिनों के दौरान आई मजबूती की एक बड़ी वजह बल्क और ब्लॉक डील में आई तेजी भी हो सकती है. पिछले कुछ दिनों के दौरान नाइका, स्विगी, केपीआर मिल, एटरनल, विशाल मेगा मार्ट, इंडस टावर और टीडी पावर के बड़े सौदे हुए हैं, जिनकी वजह से कैश मार्केट के कारोबार में तेजी आई है.
खुराना सिक्योरिटीज एंड फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ रवि चंदर खुराना का कहना है कि अमेरिका की नई टैरिफ पॉलिसी का ऐलान होने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ के मोर्चे पर 90 दिनों के लिए मिली राहत के कारण निवेशकों के सेंटीमेंट में सुधार हुआ है. इसके साथ ही पाकिस्तान के साथ सीजफायर के ऐलान के बाद जियो-पॉलिटिकल चिंताएं भी कम हुई हैं. इस वजह से घरेलू और वैश्विक दोनों मोर्चों पर निवेशकों को राहत मिला है, जिससे कैश मार्केट के डेली एवरेज टर्नओवर में भी सुधार हुआ है.
खुराना का कहना है कि घरेलू शेयर बाजार में फरवरी के निचले स्तर से काफी रिकवरी हुई है, जिसकी वजह से इक्विटी मार्केट की बुनियादी मजबूती एक बार फिर विदेशी निवेशकों के सामने आ गई है. यही कारण है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मई के महीने में नेट बायर के रूप में जमकर खरीदारी की है. इस वजह से भी मार्केट अपट्रेंड हुआ है. इसके अलावा इस महीने स्मॉलकैप और मिडकैप सेक्टर के शेयरों ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही इस साल भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती करने से बाजार में की लिक्विडिटी भी बढ़ी है, जिससे मार्केट सेंटीमेंट मजबूत हुए हैं. इन सब का असर कैश मार्केट का डेली एवरेज टर्नओवर बढ़ने के रूप में सामने आया है.
—————
/ योगिता पाठक
You may also like
भूकंप के झटकों से दहला मणिपुर, 5.2 रही तीव्रता
विदेश सचिव मिस्री अमेरिका में, रणनीतिक तकनीकी सहयोग और व्यापार वार्ता पर की चर्चा
हाई ब्लड प्रेशर के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं ये फल, स्वाद से भरपूर
मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर आज भोपाल में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन
राजस्थान में मोहन भागवत का संदेश! हिन्दू समाज को सशक्त बनाने के लिए 'पंच परिवर्तन' आवश्यक