नई दिल्ली, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में आज सुबह कामकाजी लोगों को तेज बारिश का सामना करना पड़ा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली-एनसीआर के लिए चेतावनी के रूप में पूर्व में जारी येलो अलर्ट को आज दिनभर के लिए रेड अलर्ट में बदल दिया है।
सुबह लगभग पांच बजे से हो रही बारिश की वजह से कुछ इलाकों में जलभराव हो गया है। दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और एनसीआर के अधिकांश हिस्सों में फिलहाल बारिश थमने के आसार नहीं दिख रहे।गुरुग्राम के बसई रोड में जलभराव से यातायात पर प्रभाव पड़ा है।
आईएमडी ने अगले दो से तीन घंटों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
आईएमडी ने आज सुबह जारी बुलेटिन में कहा, अगले दो-तीन घंटों के दौरान दिल्ली और एनसीआर के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी ने अपनी वेबसाइट पर जारी पूर्वानुमान में तेज बारिश के लिए आगाह किया है।
दिल्ली-एनसीआर के अलावा, आईएमडी ने अगले कुछ घंटों के दौरान हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश की चेतावनी दी है। आईएमडी की 11 अगस्त की रिपोर्ट में बताया गया था कि साल की शुरुआत से अब तक दिल्ली में 706 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हो चुकी है। यह सामान्य वार्षिक वर्षा 774.4 मिलीमीटर से 91फीसद से अधिक है।
इस बीच आईएमडी ने 17 अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार , दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
'हर घर तिरंगा' अभियान में एनएसजी के शूरवीरों ने लिया हिस्सा, गृह मंत्री अमित शाह ने प्रशंसा की
स्वतंत्रता दिवस : सीबीआई के 21 अधिकारीयों को विशिष्ट और सराहनीय सेवा पदक
बिहार : वैशाली में केंद्र की योजना से जयकिशुन को मिला पक्का घर, रणधीर कर रहे आधुनिक खेती
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में बाढ़ के प्रभावित क्षेत्रों का किया एरियल सर्वे
ना सोनोग्राफी ना टेस्ट प्राचीन समय में ऐसे पताˈ लगाते थे गर्भ में बेटा है या बेटी! 3500 साल पुरानी तकनीक जानिए यहां