—दोनों के पिता राजगीर मिस्त्री , खेल संगठनों और उनके पैतृक गांव में जश्न का माहौल
वाराणसी, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । बनारस की दो बेटियां, नैना यादव और कोमल राय, पहली बार भारतीय महिला हैंडबॉल टीम में चयनित हुई हैं। वे आगामी 11वीं एशियन यूथ वीमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी, जो 18 से 26 जुलाई तक चीन में आयोजित की जा रही है।
दोनों युवा खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर वाराणसी सहित उनके पैतृक गांव भगवानपुर और भवानीपुर में हर्ष का माहौल है। खास बात यह है कि दोनों खिलाड़ी बेहद साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि से आती हैं। दोनों के पिता राजगीर मिस्त्री (भवन निर्माण श्रमिक) हैं, जो अपने परिवार की जिम्मेदारियों के साथ-साथ बेटियों के सपनों को साकार करने के लिए लगातार मेहनत करते रहे हैं।
नैना और कोमल, दोनों परमानंदपुर स्थित विकास इंटर कॉलेज की छात्राएँ हैं और बाबू आर.एन. सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में नियमित अभ्यास करती हैं। नैना यादव ‘लेफ्ट बैक’ पोजीशन पर खेलती हैं, जबकि कोमल राय टीम की ‘गोलकीपर’ हैं। दोनों पूर्व में उत्तर प्रदेश टीम की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी हैं।
फिलहाल दोनों खिलाड़ी गांधीनगर में चल रहे भारतीय हैंडबॉल टीम के प्रशिक्षण शिविर में शामिल हैं, जो 11 जून से शुरू हुआ है। इस शिविर में उत्तर प्रदेश से कुल पांच खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जिनमें प्रयागराज की एक, गोरखपुर की दो और वाराणसी की ये दो बेटियाँ शामिल हैं।
दोनों युवा महिला खिलाड़ियों के चयन पर भारतीय हैंडबॉल संघ के कोषाध्यक्ष विनय सिंह, उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के कार्यकारी सचिव अमित पांडेय, और वाराणसी जिला हैंडबॉल संघ के सचिव शम्स तबरेज ने बधाई दी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि नैना और कोमल चीन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर देश और जिले का नाम रोशन करेंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
अगर इस रूप में दिख जाए काला कुत्ता तो समझ लीजिए शनिदेव हैं प्रसन्न, जीवन में आने लगती हैं शुभ घटनाएंˈ
पढ़े-लिखे मूर्खो बच्चो को बोर्नविटा, कॉम्पलैन नही हल्दी वाला दूध दीजिये क्योंकि इसके 15 अद्भुत फायदे हैˈ
उत्तर प्रदेश में युवक के साथ हुई हैरान करने वाली घटना: धोखे से ऑपरेशन का मामला
DSP बनकर गांव लौटा बेटा, खेत में काम कर रही मां को देख दौड़ पड़ा गले लगाने, फिर जो हुआ वह था अद्भुतˈ
पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा, मामला दर्ज