रामबन, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । शनिवार को रामबन जिले में तीन बसों की टक्कर में कम से कम छह अमरनाथ तीर्थयात्री मामूली रूप से घायल हो गए। ये बसें जम्मू के भगवती नगर से दक्षिण कश्मीर के पहलगाम बेस कैंप की ओर जा रहे काफिले का हिस्सा थीं।
अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंद्रकूट के पास हुई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना एक बस के ब्रेक फेल होने के कारण हुई जिसने बाद में दो अन्य वाहनों को टक्कर मार दी। घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई। अधिकारियों ने बताया कि क्षतिग्रस्त बसों को बदलने के बाद काफिला अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गया। इसी बीच आज सुबह 6,979 तीर्थयात्रियों का चौथा जत्था भगवती नगर बेस कैंप से कश्मीर घाटी की ओर रवाना हुआ था।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
You may also like
Delhi News: दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में एक ही घर से 4 शव बरामद, मौके पर पहुंची पुलिस
सिरसा ने की राजौरी गार्डन क्षेत्र में सड़कों के निर्माण कार्य की शुरूआत
जम्मू-कश्मीर में भीषण गर्मी जारी, तापमान लगातार तोड़ रहा दशकों पुराने रिकॉर्ड
भगवान शिव के आशीर्वाद से सभी भक्त सुरक्षित हैं-उपराज्यपाल
एसवाईएल पर हरियाणा की बैठक से पहले पंजाब ने बुलाई कैबिनेट बैठक