Next Story
Newszop

हिसार : नई अनाज मंडी में नि:शुल्क चिकित्सा कैम्प लगाया, 280 ने जांच करवाई

Send Push

हिसार, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । नई अनाज मंडी स्थित महाराजा अग्रसैन चैरिटेबल ट्रस्ट

अस्पताल में निशुल्क चिकित्सा परामर्श व मुफ्त दवा वितरण कैंप लगाया गया। शिविर में

लगभग 280 से अधिक लोगों ने विभिन्न बीमारियों की जांच करवाई।

अस्पताल के प्रधान अनिल जैन ने शनिवार काे बताया कि कैंप में शहर के सुप्रसिद्ध व अनुभवी

चिकित्सकों डॉ. नितिन कौशिक, डॉ. साक्षी, डॉ. प्रिया पांडे, डॉ. मोनिका सिंगला, डॉ.

उर्वी मित्तल, डॉ. अनूप गोयल, डॉ. पुनीत गोयल ने सामान्य रोग, दांत, शुगर, थायरायड,

छाती, पेट, चर्म एवं गुप्त रोग, आंख, बच्चों व जोड़ों से संबंधित 280 रोगियों की जांच

कर उन्हें उचित परामर्श देते हुए दवाईयां भी दी। 143 लोगों ने मुफ्त एचबी, शूगर व ब्लड

ग्रुप टैस्ट सेवा का लाभ उठाया। 20 लोगों ने ईसीजी करवाई। इस अवसर पर अस्पताल के प्रधान

अनिल जैन के अलावा अनाज मंडी के जिला प्रधान पवन गर्ग असरावां, मंडी प्रधान राम अवतार

अग्रवाल, मंदिर प्रधान अशोक गुप्ता, स्कूल प्रधान अजय सिंगल, कैशियर मनीराम गोयल, सचिव

आशीष गर्ग, रमेश जिंदल, धर्मपाल बीडी कॉटन, शिव कुमार, वेदप्रकाश गोयल, लक्ष्मी बंसल,

सुरेन्द्र न्यौली, संजय नागपाल, संजय पूर्व प्रधान, वजीर, जगदीश गोदारा, सत्यप्रकाश

आर्य, दीपक कुमार, वेदप्रकाश जैन, मनोज बालकिया, नरेश कुमार, मोहनलाल, शिवकुमार, अनिल

भाटिया, कृष्ण लितानी आदि भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Loving Newspoint? Download the app now