– कलेक्टर ने खाद्य विभाग की समीक्षा की
रीवा, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलेक्टर प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर ने खाद्यान्न का नियमित परिवहन सुनिश्चित कराते हुए उचित मूल्य दुकानों से पात्र हितग्राहियों को निश्चित समय पर निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न वितरण के निर्देश दिए। उन्होंने समग्र पोर्टल में ई केवाईसी की प्रगति को बढ़ाने तथा खाद्यान्न न लेने वाले हितग्राहियों की सूची का मिलान करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिन आठ किसानों को उपज बेचने के उपरांत राशि का भुगतान नहीं किया गया उनका भुगतान कराएं।
समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने पेट्रोल पंपों की जाँच करने तथा दुकानों से खाद्य सामग्री के सेंपल लिए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान बताया गया कि 24 पेट्रोल पंपों की जाँच की जा चुकी है। दुकानों की सतत जाँच कर अमानक नमूने के प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश कलेक्टर ने बैठक में दिए। कम नमूने लेने पर खाद्य सुरक्षा इंस्पेक्टर इंन्द्रजीत सिंह को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत खाद्य सुरक्षा से संबंधित प्रकरण में अभिलाष शुक्ल को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। कलेक्टर ने जिला रजिस्ट्रार क्वापरेटिव सोसायटी को रिकवरी कम होने व समितियों को भुगतान न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, खाद्य अधिकारी कमलेश ताण्डेकर, उप संचालक कृषि यूपी बागरी, महाप्रबंधक क्वापरेटिव बैंक ज्ञानेन्द्र पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
पश्चिम बंगाल में कानून का राज खत्म, उद्योग-धंधों का हो रहा पलायन : शाहनवाज हुसैन
पहचान पत्र के बिना विधानभवन में न मिले प्रवेश : सीएम फडणवीस
बहू के प्यार में अंधा हुआ ससुर, बेटे की हत्या कर लिखी खौफनाक कहानी!
जेजे अस्पताल की रेजिडेंट डॉक्टर ने की आत्महत्या की कोशिश, जांच के लिए दो समितियां गठित
हेमंत सरकार के मंत्री बंगले चमकाने में व्यस्त, राजधानी की सफाई भगवान भरोसे: भाजपा