रांची, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने रांची की बदहाल बिजली व्यवस्था पर तीखा हमला बोला है।
उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री से बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान की मांग की। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी भी दी।
अजय राय ने रविवार को कहा कि रांची के लोग रोज़ाना घंटों अंधेरे में जीने को मजबूर हैं और विभाग के अधिकारी मलाई काट रहे हैं। लेकिन सरकार ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारियों पर कार्रवाई नहीं करती। उन्होंने भ्रष्टाचार और लापरवाही के लिए सीधे विभागीय अफसरशाही को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं पर फर्जी बिल थोपे जा रहे हैं। किसी पर लाखों रुपये का बकाया दिखाया जा रहा है, तो कहीं छोटे दुकानदारों और मध्यम वर्गीय परिवारों का कनेक्शन बिना नोटिस काट दिया जाता है। स्मार्ट मीटर के नाम पर भी अवैध वसूली जारी है। बिजली विभाग अब सेवा देने वाली संस्था नहीं, बल्कि जनता को लूटने वाला गिरोह बन चुका है।
अजय राय ने बताया कि हिनू, डोरंडा, बूटी मोड़, कांके रोड, कांटाटोली, चुटिया, धुर्वा और अन्य इलाकों में रोज़ाना 5-6 घंटे की अंधाधुंध कटौती हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि विद्युत कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता (असिस्टेंट इंजीनियर) और कनिष्ठ अभियंता (जूनियर इंजीनियर) वर्षों से रांची में जमे हुए हैं। तीन साल का नियम ताक पर रखकर कई अफसर पांच साल से एक की स्थान पर एक ही कुर्सी पर बैठे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर किसके संरक्षण में ये अधिकारी लगातार राजधानी में टिके हुए हैं।
अजय राय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की कि राजधानी की बिजली व्यवस्था पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हो, वर्षों से जमे अफसरों को हटाया जाए और उपभोक्ता समस्याओं के समाधान के लिए विशेष टास्क फोर्स बनाई जाए। ऐसा नहीं होने पर संघ जनता के साथ राज्यव्यापी आंदोलन करेगा। भ्रष्ट अफसरों और बिजली माफिया का चेहरा उजागर कर आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
जीएसटी सुधारों से अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा और नए रोजगार सृजित होंगे: जफर इस्लाम
सीएम योगी ने की ट्रेड शो आयोजन के तैयारियों की समीक्षा, कहा- प्रदेश की ब्रांडिंग का बेहतरीन अवसर है यूपीआईटीएस
इस वजह से` लड़कियां खुद से छोटी उम्र के लड़कों से करना चाहती हैं शादी, होते हैं ये फायदे
चीन के नक्शेकदम पर US को चलाना चाहती हैं ट्रंप की पत्नी मेलानिया, स्कूल एजुकेशन में बड़े बदलाव की बात की
SCO के बाद अब BRICS सम्मेलन... अमेरिकी टैरिफ की जड़ें खोदने में जुटे भारत के दोस्त, ट्रंप की हेकड़ी होगी गुम