मुरादाबाद, 25 मई . रानी अहिल्याबाई होल्कर का जीवन दर्शन एवं भारतीय संस्कृति के प्रति उनका बहुत बड़ा योगदान है वह भारत के मालवा साम्राज्य की मराठा होलकर महारानी थी. यह बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने रविवार को नगर विधानसभा एवं मुरादाबाद देहात विधानसभा के पंचायत सदस्य एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधानों की बैठक की रॉयल फार्म हाउस अगवानपुर में किया गया.
चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि रानी अहिल्याबाई होल्कर का जीवन दर्शन एवं भारतीय संस्कृति के प्रति उनका बहुत बड़ा योगदान है. वह भारत के मालवा साम्राज्य की मराठा होलकर महारानी थी जिनका जन्म 31 में 1725 को महाराष्ट्र के औरंगाबाद के चौड़ी गांव में हुआ था उनके पिता मैंकोजी राव शिंदे अपने गांव के पाटिल थे जहां कन्याओं को शिक्षा की अनुमति नहीं थी उनके बावजूद उनके पिता ने उन्हें शिक्षा प्रदान की उनका जीवन संघर्षों के साथ बाद भारतीय संस्कृति को बढ़ाने में रानिया, महारानियां कौशल प्रतिभा सैन्य शक्ति न्याय निश्चित मनोबल और दृढ़ संकल्प के साथ कार्य किया. उनमें से एक रानी अहिल्याबाई भी थी.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
फ्लाईओवर विवाद मामले में सचिव, डीसी और प्रशासक को समन जारी
IPL 2025: SRH बनाम KKR मैच में हेनरिक क्लासेन की शतकीय पारी रही प्ले ऑफ द डे
शुभमन गिल के कप्तान बनने के बाद गावस्कर ने दी सलाह, कहा- खिलाड़ियों का सम्मान पाने के लिए...
गुयाना के 59वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे शशि थरूर
राजस्थान: चाची का शर्मनाक काम! भतीजी का करवा दिया रेप, फिर देती रही ऐसी धमकी