मीरजापुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । लालगंज थाना क्षेत्र के रामपुर वासित अली गांव का 18 वर्षीय अजमत शेख सोमवार शाम कुशियारा फाल पार करते समय लापता हो गया। घटना के बाद गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण नदी किनारे जुटकर उसकी तलाश में लग गए।
अजमत अपने सात दोस्तों के साथ कुशियारा फाल घूमने गया था। शाम करीब सात बजे वह अपने पांच साथियों संग नदी पार कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नदी पार करते समय वह अचानक बीच से ही लौटने लगा, लेकिन कुछ ही दूरी पर पहुंचकर वह नजरों से ओझल हो गया। उसके एक साथी के पास टॉर्च थी, जिससे पीछे देखने पर अजमत दिखाई नहीं दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही शोरगुल मच गया। आसपास के गांवों से ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सर्च अभियान में जुट गए। रानीबारी सहित अन्य गांवों से भी लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए। देर रात तक युवक का कोई सुराग नहीं लग सका था। प्रशासन को भी सूचना दे दी गई है, जबकि स्थानीय लोग लगातार उसकी खोजबीन में लगे हुए हैं।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
एलसीए तेजस मार्क 1ए लड़ाकू विमान के लिए भारत को अमेरिका से मिला दूसरा जीई-404 इंजन
पलवल में वॉट्सएप के जरिए ठगी करने वाला गिरफ्तार, मंदिर की फोटो व क्यूआर कोड बरामद
पानीपत में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
नारनौलः हकेवि के शिक्षकों को आईसीएसएसआर से मिला 76 लाख का अनुदान
सोनीपत: समग्र विकास के लिए खेल आधारित शिक्षा की वकालत