–विजेता व उपविजेता को मिलेगा ट्रॉफी व एक लाख रूपये का पुरस्कार
प्रयागराज, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजा रामकुमार भार्गव स्मारक उत्तर प्रदेश राज्य 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप 2025, प्रयागराज में 25 अगस्त से दो सितम्बर तक बैज बॉल स्नूकर अकादमी में आयोजित की जाएगी।
प्रयागराज क्यू स्पोर्ट्स एसोसिएशन (पीसीएसए), उत्तर प्रदेश बिलियर्ड्स एवं स्नूकर एसोसिएशन के तत्वावधान में अशोक नगर स्थित नवनिर्मित बैज बॉल स्नूकर अकादमी में आयोजित इस चैम्पियनशिप में पूर्व राज्य और राष्ट्रीय चैम्पियन सहित राज्य भर से 75 से अधिक खिलाड़ी टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं।
पीसीएसए के सचिव विनायक अग्रवाल ने बताया कि, राज्य रैंकिंग टूर्नामेंट सात वर्षों के लम्बे अंतराल के बाद शहर में आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट नॉकआउट प्रारूप पर आधारित है। प्रत्येक खिलाड़ी प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंचने के लिए कुल चार मैच खेलेगा। विजेता एवं उपविजेता को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र के साथ एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। पुरस्कार वितरण समारोह में यूपीबीएसए के अध्यक्ष कुश भार्गव, यूपीबीएसए के उपाध्यक्ष नितिन कोहली और यूपीबीएसए के सचिव विवेक अग्रवाल मौजूद रहेंगे।
–योगानंद सिन्हा ’रघु अंकल’ टूर्नामेंट के मार्गदर्शकविनायक अग्रवाल ने कहा कि क्यू खिलाड़ियों के बीच ’रघु अंकल’ के नाम से लोकप्रिय योगानंद सिन्हा इस टूर्नामेंट के आयोजन के मार्गदर्शक हैं। बिलियर्ड्स के पूर्व राज्य चैम्पियन रघु अंकल ने कई राज्य स्तरीय खिताब जीते हैं और विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। यूपीबीएसए के पूर्व सचिव और कई राज्य व राष्ट्रीय टूर्नामेंटों के आयोजक के रूप में उनका अनुभव हमारे लिए एक मार्गदर्शक की तरह रहा है। इस खेल को युवाओं के लिए एक पसंदीदा करियर विकल्प बनाने की उनकी दूरदर्शिता और खिलाड़ियों को उनकी महत्वाकांक्षाओं को साकार करने में मदद करने का उनका उत्साह, वर्तमान राज्य चैम्पियन विनायक अग्रवाल सहित कई खिलाड़ियों के करियर पथ में उत्प्रेरक रहा है।
पीसीएसए, यूपीबीएसए के तत्वावधान में इस टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है। राज्य संघ, यूपीबीएसए ने हमेशा इस खेल को बढ़ावा दिया है और राज्य के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव प्रयास किया है। संघ के प्रयासों को आगरा के पूर्व राज्य स्नूकर चैम्पियन पारस गुप्ता की सफलता में देखा जा सकता है, जो वर्तमान में स्नूकर में राष्ट्रीय खिताब रखते हैं और एशिया स्नूकर चैम्पियनशिप में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 2023 में राष्ट्रीय खेलों का खिताब भी जीता और राज्य का गौरव बढ़ाया।
अग्रवाल ने बताया कि यह स्नूकर और बिलियर्ड्स दो ऐसे खेल हैं जिन्होंने विश्व स्तर पर भारत को सबसे अधिक पहचान दिलाई है। पंकज आडवाणी, आदित्य मेहता, गीत सेठी और कई अन्य जैसे हमारे खिलाड़ियों ने किसी भी अन्य खेल की तुलना में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे देश के लिए सबसे ज़्यादा पदक जीते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like
क्या भारत में TikTok पर से प्रतिबंध हट गया है? सरकार की सफाई
GST परिषद की तीन-चार सितंबर को बैठक, 2 स्लैब के प्रस्ताव पर होगा फैसला
आर्यन खान की नानी ने किया ऐसा गजब का डांस, बहन आलिया ने वीडियो शेयर कर लिखा- अब समझ आया? ये हमारे जीन में है
मोदी के बिहार दौरे पर राहुल ने साधा निशाना, कहा- 'वोट चोरी' पर एक शब्द भी नहीं बोले PM
मौत की झूठी खबर पर भड़के अभिनेता रजा मुराद, दर्ज कराई शिकायत