तेहरान, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । ईरान के जाहेदान में आतंकवादियों ने आज सुबह न्यायिक भवन पर हमला किया। इस हमले में पांच लोग मारे गए और 13 अन्य घायल हो गए। इस दौरान सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया। हमले की जिम्मेदारी जैश अल-अदल आतंकवादी समूह ने ली है।
ईरान की अर्ध-सरकारी समाचार एजेंसी ‘मेहर’ की खबर के अनुसार, देश के न्यायिक सूचना केंद्र ने पुष्टि की कि शनिवार सुबह अज्ञात हथियारबंद लोगों ने जाहेदान में सिस्तान और बलूचिस्तान की प्रांतीय न्यायपालिका पर हमला किया। अधिकारियों ने सूचित किया है कि इस हमले में पांच लोग मारे गए और 13 अन्य घायल हो गए। प्रांतीय न्यायपालिका परिसर में सुरक्षा बलों के साथ झड़पों में तीन आतंकवादी मारे गए। जैश अल-अदल आतंकवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
पश्तो भाषा के ऑनलाइन समाचार नेटवर्क ‘द बलूचिस्तान पोस्ट’ की खबर में बताया गया है कि शनिवार सुबह लगभग 8:50 बजे कुछ हथियारबंद लोगों ने जाहेदान की आजादी स्ट्रीट स्थित अदालत भवन पर हमला किया। हमलावर सीधे जजों के कार्यालयों में गए और वहां गोलीबारी शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कई न्यायिक कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी मारे गए या घायल हो गए।
हमले के तुरंत बाद, जैश अल-अदल ने संक्षिप्त बयान जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली और इसे ऑपरेशन जस्टिस एंड बास्क नाम दिया। उसने दावा किया कि इस कार्रवाई का उद्देश्य बलूच नागरिकों के खिलाफ न्यायिक उत्पीड़न का जवाब देना है। बयान में कहा गया कि यह हमला फिदाईयान अदल-ए-इलाही नामक एक समूह ने किया।
द बलूचिस्तान पोस्ट के अनुसार, इस हमले के कुछ ही देर बाद अदालत भवन पर दूसरा हमला हुआ। इस दौरान मोर्टार और हथगोले दागे गए। इस बीच, तेज धमाकों और गोलियों की आवाज सुनाई दी। जादेहान शहर के अलग-अलग हिस्सों से धुआं उठता देखा गया।
———-
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
मेलबर्न में भारतीय मूल के सौरभ आनंद पर तलवार से हमला, हाथ कटने के बाद सर्जरी से जोड़ा गया
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव को लेकर टीवीके की तैयारी, कार्यकर्ताओं के लिए जारी किए दिशानिर्देश
आर्सेनल ने स्ट्राइकर विक्टर ग्योकरेस के साथ 5 साल का करार किया
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत हुई
आधार कार्ड में गलत है आपके नाम की स्पेलिंग, तो इसे आप बदल सकते हैं ऑनलाइन ही, जानें क्या है पूरा प्रोसेस