11 जुलाई से प्रियाकान्तजु मंदिर 21 लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं महाशिव पुराण
मथुरा, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । वृन्दावन ठा. श्री प्रियाकान्तजु मंदिर पर आयोजित गुरू पूर्णिमा महोत्सव में गुरूवार को प्राचीन गुरू शिष्य परंपरा के दृश्य जीवंत हो गये । देश के दूरस्थ स्थानों से आये हजारों श्रद्धालु-शिष्यों ने अपने गुरू देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज के चरण पूजन कर आशीर्वाद ग्रहण किया । गुरू पूजन का यह क्रम देर सांय तक चलता रहा । इस अवसर पर देवकीनंदन महाराज ने गुरू दक्षिणा में शिष्यों से सनातन संस्कृति की रक्षा एवं मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि निर्माण के लिये सहयोग माँगा ।
छटीकरा मार्ग स्थित प्रियाकान्तजु मंदिर पर गुरू पूर्णिमा महोत्सव के दूसरे दिन प्रातः से शिष्यों की लम्बी कतारें गुरू पूजन के लिये लगी हुई थीं । हाथों में पुष्पमाल एवं मिष्ठान लिये शिष्यों ने देवकीनंदन महाराज के चरण पूजन कर गुरू-शिष्य की परम्परा का निर्वहन किया । कोलकाता से आये शिष्यों ने आरती उतार कर परम्परागत ध्वनि उच्चारण करते हुये गुरू की वंदना की ।
शिष्यों को सम्बोधित करते हुये देवकीनंदन महाराज ने कहा कि शिक्षा, दीक्षा और भिक्षा लेते समय सतर्कता बरतनी चाहिये । उन्होने कहा कि आधुनिक शिक्षा केवल धनोपार्जन के लिये तैयार करती है लेकिन जब तक संस्कार और धर्म का ज्ञान नहीं हो तब तक वह शिक्षा पूर्ण नहीं है । ऐसे ही दीक्षा के लिये गुरू का चयन सोच-समझकर करना चाहिये जो हमें स्वयं से न जोड़े बल्कि भगवान से जोड़कर हमारा कल्याण करें । कहा कि भिक्षा अर्थात भोजन भी सोच-समझकर ग्रहण करना चाहिये । क्योंकि जैसा हमारा अन्न होता है, वैसा ही हमारा मन बनता है ।
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि र्निर्माण में सहयोग की गुरूदक्षिणा मांगते हुये देवकीनंदन महाराज ने शिष्यों को संकल्प दिलवाया कि सनातनी संस्कारों की रक्षा के लिये सदैव प्रयत्नशील रहेंगे । अपनी आने वाली पीढ़ी को सनातन धर्म से जोड़कर जीवन के वास्तविक लक्ष्य को प्राप्त करेंगें । आयोजन के अंत में सभी शिष्यों ने गुरू प्रसादी ग्रहण की । प्रियाकान्तजु मंदिर सचिव विजय शर्मा ने बताया कि श्रावण मास में 11 जुलाई से मंदिर प्रांगण में 21 लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं महाशिवपुराण कथा का आयोजन प्रारम्भ होगा । यह कथा कुम्भ में दिवंगत हुये श्रद्धालुओं के साथ पहलगांव हमले और हालिया विमान दुर्घटना में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिये समर्पित होगी ।
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
You may also like
Happy Sawan 2025 Wishes in Hindi: सावन के पावन अवसर पर भेजें ये दिल छूने वाले शुभकामना संदेश, शायरी और स्टेटस
लगातार 13 बार हार, टीम इंडिया ने टॉस में ही बनाया ऐसा शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड, कोई टीम नहीं चाहेगी अपने नाम
Sawan 2025 Upay : सावन के महीने में इन 5 स्थानों पर जरुर जलाएं दीपक, भगवान शिव की बरसेगी कृपा, पाएंगे धन संपत्ति का सुख
Q1 में हर मोर्चे पर छाई ये ब्रोकिंग कंपनी; प्रॉफिट, रेवेन्यू, EBITDA में तेजी; शुक्रवार को भाग सकता है स्टॉक
Stocks to Buy: आज Capri Global और Sagility India समेत इन शेयरों से होगी कमाई, क्या लगाएंगे दांव?