लखनऊ, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश टी20 लीग 2025 का आगाज़ रविवार को शानदार अंदाज़ में हुआ। उद्घाटन मुकाबले में मेरठ मैवरिक्स ने अपने आक्रामक खेल के दम पर कानपुर सुपरस्टार्स को 86 रन से मात दी।
मैवरिक्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 225 रन दो विकेट खोकर बनाए। जवाब में सुपरस्टार्स की टीम निर्धारित ओवरों में सिर्फ 139 रन नौ विकेट पर ही बना सकी।
मैच में माधव कौशिक ने आतिशी अंदाज दिखाते हुए मात्र 31 गेंदों पर 95 रन की पारी खेली, जिसमें चौकों-छक्कों की बरसात रही। उनके साथ ऋतुराज शर्मा ने भी 36 गेंदों में 60 रन बनाए। शुरुआत में अक्षय दुबे (44 रन) और स्वस्तिक चिकारा (19 रन) ने पारी को मज़बूत आधार दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए कानपुर सुपरस्टार्स के शीर्ष क्रम ने निराश किया। इंजमाम हुसैन (4 रन) और आदर्श सिंह (1 रन) जल्दी पवेलियन लौट गए। कप्तान समीर रिजवी ने संघर्ष करते हुए 45 रन बनाए और प्रियांशु गौतम ने 34 रनों का योगदान दिया, लेकिन टीम विशाल लक्ष्य के सामने टिक नहीं सकी।
मेरठ के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। विजय कुमार, कार्तिक त्यागी और यश गर्ग ने 2-2 विकेट झटके, जबकि जीशान अंसारी को एक सफलता मिली।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
फुटबॉल से बॉक्सिंग तक, चीन ने करवा दिया रोबोट ओलंपिक; 16 देशों की टीमें बनीं हिस्सा
क्या आप जानते हैं वकील क्यों पहनते हैं कालाकोट? जानिएˈ इसके पीछे का रहस्य
क्या सच में 6 महीने सोता था कुंभकरण? इस रिसर्चˈ पेपर ने बदल दी पूरी कहानी… जानिए वो साइंटिफिक प्रूफ्स जो रामायण को सच साबित करते हैं
बिहार वोटर लिस्ट में अब तक का सबसे बड़ा 'सफाई अभियान', 65 लाख नाम हटाए गए, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर लिस्ट हुई सार्वजनिक
एक किसान खेत में हर रोज सांप के लिए कटोरीˈ में दूध रखता था, सुबह उसे उस कटोरे के नीचे एक सोने का सिक्का मिलता, एक दिन..