इंदौर, 23 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में इंदौर के वीणा नगर निवासी सुशील नथानियल की भी मौत हुई है, जबकि उनकी बेटी आकांक्षा गोली लगने से घायल हुई है. बुधवार को इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह मृतक सुशील नथानियल के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया. सुशील का पार्थिव शरीर आज शाम 5.30 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेगा.
परिजन के अनुसार आतंकवादियों ने पहले सुनील को घुटनों पर बैठाया, उसके बाद उन्हें कलमा पढ़ने के लिए मजबूर किया. जब उन्होंने अपना धर्म क्रिश्चियन बताया तो आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं. उनकी बेटी पर भी गोली चलाई गई जो पैर में लगी. घटना से पहले उन्होंने पत्नी को छिपा दिया था.
सुशील आलीराजपुर स्थित एलआईसी की सैटेलाइट शाखा में पदस्थ थे. वे चार दिन पहले ही 21 वर्षीय बेटे ऑस्टिन गोल्डी, 30 वर्षीय बेटी आकांक्षा और पत्नी जेनिफर के साथ कश्मीर गए थे. एडिशनल पुलिस कमिश्नर (कानून) अमित सिंह ने सुशील की मौत की पुष्टि की है. सुशील नथानियल के भाई विकास ने बताया कि आतंकवादियों ने पहले सुशील को घुटनों पर बैठाया, फिर उन्हें कलमा पढ़ने के लिए मजबूर किया. जब उन्होंने अपना धर्म ईसाई बताया, तब आतंकवादियों ने उन्हें गोलियां मार दी. आकांक्षा को पैर में गोली लगी है. घटना से पहले सुशील ने अपनी पत्नी को छिपा दिया था और स्वयं आतंकवादियों के सामने खड़े हो गए थे. जेनिफर खातीपुरा के सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं. घायल आकांक्षा सूरत में बैंक ऑफ बड़ौदा में फर्स्ट क्लास ऑफिसर, जबकि ऑस्टिन गोल्डी बैडमिंटन खिलाड़ी है. परिवार मूल रूप से जोबट का रहने वाला है.
सेना ने इंदौर पुलिस को पहलगाम हमले के मृतकों और घायलों की लिस्ट भेजी है. इसके आधार पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर (कानून एवं व्यवस्था) अमित सिंह ने बताया- अंकिता को पैर में गोली लगी है जबकि जेनिफर भागते समय गिरने से घायल हुई. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की है. उन्होंने दिवंगत नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला कायराना और अमानवीय कृत्य है. इसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई है.
वहीं, छिंदवाड़ा की चौरई विधानसभा के कांग्रेस नेता नवीन चौधरी (45) पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दौरान मौके पर मौजूद थे. दोस्तों के साथ कश्मीर घूमने गए चौधरी ने बताया कि शुरुआत में लगा कि कोई पटाखे फोड़ रहा है. लोगों के चिल्लाने और भागने की आवाजें सुनकर समझ में आया कि यह आतंकी हमला है.
तोमर
You may also like
खुलासा! दुनिया में इस जगह खाया जाता है सबसे ज्यादा बीफ, यह बात जरूर जान लें 〥
एक राजा बहुत ही अहंकारी हुआ करता था। लेकिन साथ में ही ये राजा दान करने में भी काफी विश्वास करता था और समय-समय पर चीजों का दान किया करता था। एक दिन राजा ने सोचा की कल मेरा जन्मदिवस है 〥
दिमागी पहेलियों से बढ़ाएं अपनी सोचने की क्षमता
दुनिया की सबसे महंगी शराब: जानें कीमत और विशेषताएँ
Aaj Ka Panchang 3 May 2025 : आज वैशाख शुक्ल षष्ठी तिथि,जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय