जयपुर, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । देवशयनी एकादशी छह जुलाई को श्री हरि विष्णु चार माह के लिए क्षीर सागर में विश्राम करेंगे। आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में एकादशी का मुख्य उत्सव होगा। श्रद्धालुओं की भारी संख्या उमड़ने के कारण कई झांकियों का समय बढ़ाया गया है। जयपुर के लोग प्राय: मंगला झांकी में दर्शन करने आते हैं इसलिए इस झांकी का समय अधिक बढ़ाया गया है। मंगला झांकी दर्शन 4:15 से 6:30 बजे तक रहेगी। यानी श्रद्धालुओं को इस झांकी के दर्शन के लिए पूरे सवा दो घंटे मिलेंगे। सभी झांकियों का समय मिलाए तो करीब आठ घंटे दर्शन देकर भगवान श्री हरि विष्णु चार माह के लिए क्षीर सागर में विश्राम करने जाएंगे।
मंगला झांकी के बाद ठाकुर श्रीजी का वेद मंत्रोच्चार के साथ पंचामृत अभिषेक किया जाएगा। श्रीजी को नवीन लाल रंग की नटवर वेश पोशाक धारण कराकर विशेष अलंकारों एवं पुष्पों से अलंकृत किया जाएगा। ग्वाल झांकी के बाद शाम सवा चार बजे ठाकुर श्री गोविन्द देव जी के शालिग्राम स्वरूप को रथ पर विराजमान कर मंदिर के दक्षिण-पश्चिम कोने पर स्थित तुलसा मंच तक ले जाया जाएगा। यहां मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी शालिग्राम भगवान का पंचामृत अभिषेक करेंगे और तुलसी महारानी जी का पूजन करेंगे। पूजन के बाद भोग अर्पण किया जाएगा। तुलसी जी एवं शालिग्राम भगवान जी की चार परिक्रमा एवं आरती की जाएगी। इसके बाद ठाकुर श्रीजी को खाट पर विराजमान कर निज मंदिर की एक परिक्रमा कराकर गर्भगृह में पुन: विराजमान किया जाएगा। देवशयनी का विशेष पूजन शाम 4: 45 से 5:35 बजे तक होगा। इस दौरान पट बंद रहेंगे।
मंदिर प्रशासन ने भक्तों से अपील: हृदय, मधुमेह, बीपी, श्वास संबंधी रोगी भीड़ से बचते हुए दर्शन करें। कोई भी कीमती सामान, बैग, थैला, आभूषण आदि मंदिर परिसर में न लाएं। पानी की बोतल साथ लाएं। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति अथवा वस्तु की जानकारी तुरंत मंदिर प्रशासन या पुलिस को दें। ठाकुर श्रीजी के लाइव दर्शन एवं ऑनलाइन सेवा के लिए आधिकारिक मंदिर मोबाइल ऐप गोविंदम् डाउनलोड करें। वहीं नई व्यवस्था के तहत मंदिर परिसर में बैठने, रुकने, फोटोग्राफी और वीडियो बनाने पर पाबंदी रहेगी। भीड़ नियंत्रण के लिए 50-60 स्वयंसेवक, 20 सिक्योरिटी गार्ड और करीब 25 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
भारत-इंग्लैंड टेस्ट: कप्तान गिल के शतक से भारत मजबूत, लेकिन इस मोर्चे पर क्यों है चिंता
Rajasthan weather update: मौसम विभाग ने दी है अब ये चेतावनी, इन जिलों के लिए जारी हुआ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
राजस्थान को मिला नया पुलिस प्रमुख! केंद्र ने IPS राजीव शर्मा को कैडर ट्रांसफर की दी स्वीकृति, जल्द सम्भालेंगे पदभार
वर्चुअल सुनवाई के दौरान ठंडी बियर की चुस्कियां लेते दिखे वरिष्ठ वकील! कोर्ट ने कर डाली कार्यवाही, भास्कर तन्नादेखे वायरल VIDEO
पटना में डॉ. मुकेश किशोर की पुस्तक 'मुझे ऐसे पालें' का भव्य विमोचन, बच्चों की परवरिश पर केंद्रित है पुस्तक