प्रयागराज,23 अप्रैल . एसटीएफ प्रयागराज की फील्ड इकाई एवं महाराष्ट्र की संयुक्त पुलिस टीम ने बुधवार को धोखाधड़ी मामले में फरार चल रहे आरोपित को प्रयागराज के लालापुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.
गिरफ्तार आरोपित प्रयागराज के लालापुर थाना क्षेत्र के पचवर गांव निवासी संगम लाल विश्वकर्मा पुत्र मूलचन्द्र विश्वकर्मा है. इसके खिलाफ महाराष्ट्र के पालघर जनपद के नायगांव थाने में धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस टीम ने इसके कब्जे से एक मोबाइल और आधार कार्ड बरामद किया है.
एसटीएफ प्रयागराज फील्ड इकाई के पुलिस उपाधीक्षक शैलेश प्रताप सिंह ने बताया कि संगमलाल छह वर्ष पूर्व अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र में रहकर कंज्यूमर प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड में बतौर अकाउंटेंट के पद पर काम करता था. जहां कंपनी के बिकने वाले सामानों का भुगतान अपनी पत्नी के खाते में डलवाने लगा. हालांकि बाद में जब उसे आशंका हुई कि अब हम पकड़ जाएंगे तो उसने पूरा डाटा डिलीट कर दिया और अपने परिवार के साथ वहां से चुपचाप घर चला आया. हालांकि इस संबंध में कम्पनी के मालिक ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया. जिसकी जांच महाराष्ट्र पुलिस कर रही थी. उसकी गिरफ्तारी के लिए महाराष्ट्र पुलिस ने एसटीएफ से सहयोग मांगा. जिसके क्रम में प्रयागराज फील्ड इकाई के प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश राय व उनकी टीम को लगाया गया. जिसके क्रम में मुखबिर की सूचना पर उसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया. उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया. इस पूरी कार्रवाई के दौरान महाराष्ट्र के नयागांव थाने की पुलिस टीम भी थी.
—————
/ रामबहादुर पाल
You may also like
दलित बच्ची की चीख न सुनाई पड़े, इसलिए मुँह में कपड़ा ठूँस देता था फैजल, दाँतों से…..लडकियों के साथ ऐसा वहशीपना… कलेजा चीर देता है ♩
IPL 2025: आउट ही नहीं थे फिर भी खुद से मौदान के बाहर चले गए ईशान, फैंस ने लगा दी क्लास...
कोचिंग सेंटर में प्यार फिर लिवइन में लिये मजे.. अब फ्रिज में खत्म हो गई कहानी ♩
प्राइवेट पार्ट काटा-आंखें निकाली बाहर, बिहार में बुजुर्ग को दी ऐसी खौफनाक मौत, सुनकर कांप जाएगी रूह ♩
गाजियाबाद में असली दृश्यम' जैसा मामला, शख्स ने 8 फीट गहरे गड्ढे में पड़ोसी को दबाया, फिर पलंग बिछाकर सोया ♩