भारत और पाकिस्तान के बीच हाल के सैन्य तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद युद्धविराम की घोषणा हो चुकी है, लेकिन इस बीच पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार अपने झूठ के जाल में उलझकर वैश्विक मंच पर हास्य का पात्र बन गई है। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बेतुके बयानों और एक पाकिस्तानी लड़की के वायरल वीडियो ने शहबाज सरकार की पोल खोल दी है।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक अंतरराष्ट्रीय साक्षात्कार में राफेल विमान को मार गिराने के दावे पर सबूत मांगे जाने पर हैरान करने वाला जवाब दिया। उन्होंने कहा, “सबूत तो सोशल मीडिया पर हैं, वहां देख लीजिए।” यह बयान सुनकर पत्रकार भी स्तब्ध रह गए। एक देश के रक्षा मंत्री का इतना गैर-जिम्मेदाराना जवाब न केवल पाकिस्तान की साख को ठेस पहुंचा रहा है, बल्कि उनकी विश्वसनीयता पर भी सवाल उठा रहा है। इस बयान ने शहबाज सरकार के झूठ को और उजागर कर दिया, जिसके चलते उनकी वैश्विक मंच पर जमकर किरकिरी हो रही है।
पाकिस्तानी जनता का गुस्सापाकिस्तान की जनता भी अपनी सरकार और सेना के रवैये से तंग आ चुकी है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक पाकिस्तानी लड़की ने अपनी सरकार और नेताओं पर जमकर भड़ास निकाली। उसने कहा, “भारत को पहले हमारे नेताओं के घरों पर ड्रोन से हमला करना चाहिए। ये लोग हमें शर्मिंदा कर रहे हैं।”
लड़की ने रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की अंतरराष्ट्रीय बेइज्जती का जिक्र करते हुए कहा, “वह सीएनएन पर जाकर कह रहे हैं कि राफेल के सबूत सोशल मीडिया पर देख लें। क्या ये रक्षा मंत्री हैं?” उसने आगे कहा कि भारत इस्लामाबाद से लेकर कराची तक हमला कर रहा है, लेकिन पाकिस्तानी नेताओं को कोई शर्म नहीं है। यह वीडियो पाकिस्तान में जनता के गुस्से और हताशा का प्रतीक बन गया है।
पाक लड़की ने खोली नेताओं की पोल, कहा- 'पाक नेताओं के घरों पर हमला करें, घरों पर ड्रोन से हमला करे भारत'#highlight #OperationSindoor #AirStrike #Pakistan #IndiaPakistanWar #JammuKashmir #DroneAttacks #IndianNavy pic.twitter.com/2RdeeYLVDA
— सनातनी हिन्दू राकेश (मोदी का परिवार) (@Modified_Hindu9) May 9, 2025
You may also like
डोनाल्ड ट्रंप के कश्मीर को लेकर बयान पर भारत ख़ामोश, क्या हैं इसके मायने
यूपी : सीएम फेलो के अनूठे प्रयोग ग्रामीण विकास के क्षेत्र में बन रहे मिसाल
Health: प्लास्टिक या स्टील, कौनसी बोतलों को फ्रिज में रखना है सही, क्लिक कर जानें यहाँ
UPI : भारत में UPI पेमेंट के नियमों में बड़ा बदलाव, 16 जून से लागू होंगी नई गाइडलाइंस
टीआई पर महिला को धक्का देने और पति को बाल पकड़ ले जाने का आरोप