बेंगलुरु में एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठे हैं। एक रैपिडो बाइक टैक्सी ड्राइवर पर एक महिला यात्री के साथ बदसलूकी करने का गंभीर आरोप लगा है। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। महिला ने अपनी आपबीती सोशल मीडिया पर शेयर की और पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई। यह घटना गुरुवार शाम करीब 4 बजे की है।
पुलिस ने शुरू की जांच विल्सन गार्डन पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक रैपिडो कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। महिला ने इंस्टाग्राम पर अपनी पूरी कहानी बयां की है। उन्होंने लिखा, “मैं चर्च स्ट्रीट से अपने पीजी लौट रही थी। तभी ड्राइवर ने बाइक चलाते-चलाते मेरे पैर पकड़ने की कोशिश की।” महिला ने बताया कि सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि वह कुछ समझ ही नहीं पाईं। जब ड्राइवर ने दोबारा ऐसा किया, तो उन्होंने चिल्लाकर कहा, “भइया, क्या कर रहे हो, मत करो!” लेकिन ड्राइवर नहीं रुका।
डर की वजह से चुप रही महिला महिला ने बताया कि वह उस इलाके में नई थीं और रास्ता नहीं जानती थीं, इसलिए बाइक रुकवाने की हिम्मत नहीं जुटा पाईं। डर के मारे वह चुपचाप अपनी मंजिल तक पहुंचीं। इस दौरान वह लगातार असहज और असुरक्षित महसूस करती रहीं।
राहगीर ने दिखाई इंसानियत जब महिला अपनी लोकेशन पर पहुंची, तो एक राहगीर ने उनकी परेशानी को भांप लिया। उसने पूछा कि क्या हुआ। महिला ने हिम्मत जुटाकर पूरी घटना बताई। इसके बाद उस राहगीर ने ड्राइवर को रोककर कड़ाई से डांटा। ड्राइवर ने माफी मांगी, लेकिन जाते-जाते उसने महिला की ओर उंगली दिखाई, जिससे वह और ज्यादा डर गईं।
‘कोई और लड़की ये न झेले’ महिला ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “मैं ये कहानी इसलिए शेयर कर रही हूं ताकि कोई और लड़की ऐसा अनुभव न करे। चाहे कैब हो, बाइक हो या कोई और सवारी, हमें सुरक्षित महसूस करना चाहिए। मेरे साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ, लेकिन इस बार का डर मुझे चुप नहीं रहने दे रहा।” उनकी इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और लोग उनकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं।
You may also like

बिहार चुनाव के बीच तेज प्रताप को मिली Y-Plus सिक्योरिटी, गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला

युवक की गाड़ी से कुचलकर हत्या...

श्री बुग्गा रामलिंगेश्वर मंदिर : यहां एक साथ 12 ज्योतिर्लिंग विराजमान, चमत्कारी झरने से जलाभिषेक

'टी20 वर्ल्ड कप 2026 में आप लीड करेंगे या पैट कमिंस?' मिचेल मार्श के जवाब न कर दिया सबको हैरान

अलीगढ़ विधानसभा में 2003 की वोटर लिस्ट से ही हो एसआईआर: सपा





