बिहार में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला दारोगा ने महज 12 हजार रुपये की घूस के लिए अपनी वर्दी की गरिमा को ताक पर रख दिया। नरकटियागंज में पटना से आई विजिलेंस टीम ने इस महिला दारोगा को रंगे हाथों घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। वह शिकारपुर थाने में तैनात थीं। टीम ने दारोगा के एक दलाल को भी पकड़ा है। दोनों को विजिलेंस टीम पटना ले गई है, जहां कोर्ट में पेशी के बाद आगे की कार्रवाई होगी। यह गिरफ्तारी दारोगा के स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के पास स्थित आवास से की गई। घटना गुरुवार दोपहर 2:30 बजे की है।
आरोपी कौन हैं?गिरफ्तार दारोगा की पहचान प्रीति कुमारी के रूप में हुई है। वहीं, दलाल प्रकाशनगर निवासी अर्जुन कुमार है। विजिलेंस डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि मलदहिया के फिरोज कौशर ने महिला दारोगा पर घूस मांगने की शिकायत की थी। केस नंबर 791/25 में दारोगा ने फोन पर 15 हजार रुपये की मांग की थी। शिकायत मिलने के बाद टीम ने रेकी की और दारोगा को उसके दलाल साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया। घूस लेने के लिए वह सिविल ड्रेस में दलाल के साथ बैंक के पास पहुंची थीं। निगरानी टीम के जाल में वह आसानी से फंस गईं।
घूस की लालच में धमकियांइस मामले में प्रीति का घिनौना चेहरा सामने आया है। कांड 791/25 में मुदालह कौशर से कहा गया कि केस में जान नहीं है, लेकिन 15 हजार रुपये खर्च नहीं करेंगे तो फंसा देंगे। जरूरत पड़ी तो खुद के हारासमेंट में जेल भेज दूंगी। प्रीति पैसों की लालच में कौशर को फोन करके परेशान करती थीं।
रंगे हाथ पकड़ी गईंनिगरानी डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि आवेदक को रंग लगे रुपये उपलब्ध कराए गए थे। दारोगा के हाथ पर रंग के निशान मिले हैं। दारोगा के दलाल के पास से रिश्वत के रुपये बरामद हुए हैं। दारोगा और दलाल की गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम दोनों को अपने साथ ले गई। टीम में डीएसपी रिसिता कुमारी, अरुणोदय पांडेय, इंस्पेक्टर मुरारी प्रसाद आदि शामिल थे।
बिहार में घूसखोरी पर लगामबिहार में घूसखोर पदाधिकारियों के खिलाफ सफाई अभियान लगातार जारी है। हालांकि, इस अभियान में अभी भी जनता का खुलकर सहयोग नहीं मिलता है। अधिकांश मामलों में लोग घूस देकर काम करा लेते हैं, जिससे घूसखोरों का मन बढ़ जाता है।
You may also like
ट्रेन में TT ने मांगा टिकट यात्री हाथ पकड़कर ले गयाˈˈ बाथरूम अंदर ऐसा कुछ दिखाया कि ठनक गया माथा
श्रीकृष्ण ने पहले ही कर दी थी कलयुग में होने वालीˈˈ इन 5 बातों की भविष्यवाणी. अब हो रही है सत्य साबित
कुएं में गिर गया बूढ़ा गधा लोग उसे वहीं दफनाने कोˈˈ मिट्टी डालने लगे लेकिन फिर हुआ ये चमत्कार
देवी लक्ष्मी की कृपा से इन 5 राशियों के नौकरी और कारोबार में होगा चौगुना लाभ, जाने किन्हें भुगतना पद सकता है आर्थिक नुकसान
निल बट्टे सन्नाटा हो चुकी है आँखों की रोशनी? तो येˈˈ पढ़ लीजिये नजर तेज़ करने के घरेलू उपाय