बिहार के मोतिहारी में एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म देकर सबको दंग कर दिया। सबसे खास बात ये है कि मां और बच्चे सभी पूरी तरह स्वस्थ हैं। ये खुशखबरी इतनी सनसनीखेज है कि पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।
ये अनोखी घटना मोतिहारी के वात्सल्य नर्सिंग होम एंड IVF सेंटर से जुड़ी है। विसुनपुर ढेकहा की रहने वाली रंजू देवी, जिनके पति पप्पू कुमार चौधरी हैं, ने आज सुबह यहां एक साथ चार बच्चों (एक बेटा और तीन बेटियां) को जन्म दिया। अस्पताल रोड पर बने इस सेंटर में खुशियों की चौगुनी ध्वनि गूंजी, और परिवार वाले फूले नहीं समा रहे।
सफल ऑपरेशन और डॉक्टरों की टीमप्रसव मोतिहारी के हॉस्पिटल रोड स्थित वात्सल्य नर्सिंग होम एंड IVF सेंटर में हुआ। डॉ. स्वास्तिक सिन्हा और डॉ. अनन्या सिन्हा की एक्सपर्ट टीम ने ये ऑपरेशन बखूबी अंजाम दिया। डॉक्टरों ने बताया कि सारी प्रक्रिया पूरी तरह सफल रही, और जच्चा-बच्चा सब ठीक-ठाक हैं।
परिजनों के मुताबिक, रंजू देवी की शादी को करीब 5 साल हो चुके थे, और ये उनका पहला डिलीवरी था। एक साथ चार बच्चों का जन्म परिवार के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं लग रहा।
दुर्लभ मामला, गांव में खुशी की लहरवात्सल्य नर्सिंग होम की डॉ. अनन्या सिन्हा ने कहा कि ये केस बेहद रेयर है। नेचुरल तरीके से एक साथ चार बच्चों का जन्म बहुत कम ही होता है। अभी सभी बच्चों को डॉक्टरों की कड़ी नजर में रखा गया है, और उनकी हालत नॉर्मल बताई जा रही है।
खबर फैलते ही गांव में खुशी का ठिकाना नहीं। आसपास के लोग अस्पताल पहुंचकर परिवार को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं। रंजू देवी और उनके परिवार के लिए ये दिन जिंदगी भर याद रहेगा, जब चार नई जानों ने एक साथ उनके घर को रोशन कर दिया।
You may also like
कैबिनेट : नगर निकाय चुनाव में ओबीसी को मिल सकता है 14 प्रतिशत आरक्षण
मप्रः राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने की विकास कार्यों की समीक्षा
पीकेएल-12 : गुजरात जायंट्स ने पटना पाइरेट्स को 40-32 से हराया, शादलू-हिमांशु की दमदार जोड़ी ने दिलाई पांचवीं जीत
(अपडेट) राजस्थान के जैसलमेर में चलती बस में लगी आग, 20 यात्रियों की मौत
नक्सल अभियान में 32 नक्सली ढेर, 157 हथियार बरामद : आईजी अभियान