एम इल्यास, ठाकुरद्वारा/बदायूं। बदायूं के बिसौली कोतवाली की दबतोरी चौकी पर तैनात दरोगा दुष्यंत वीर सिंह के लिए 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस का दिन बेहद खास रहा। इस मौके पर पुलिस लाइन बदायूं में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह ने उन्हें राष्ट्रपति पदक देकर सम्मानित किया। यह सम्मान उनके शानदार कार्य और उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में उनकी मेहनत का नतीजा है। दुष्यंत वीर सिंह ने अपने कर्तव्यों को बखूबी निभाकर न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे विभाग का नाम रोशन किया है।
दिनभर लगी बधाइयों की भीड़
राष्ट्रपति पदक मिलने के बाद दुष्यंत वीर सिंह को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। सुबह से शाम तक लोग उनके इस गौरवपूर्ण क्षण को सेलिब्रेट करने के लिए पहुंचते रहे। उनके परिवार में खुशी का माहौल है, और हर कोई इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहा है। दुष्यंत मूल रूप से ठाकुरद्वारा के ताराबाद गांव के रहने वाले हैं, जहां भी उनके सम्मान में जश्न का माहौल है।
सहकर्मियों ने भी की तारीफ
इस खास मौके पर बिसौली कोतवाल हरेंद्र सिंह और दबतोरी चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने दुष्यंत को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उनके गांव ताराबाद में भी लोग उन्हें बधाई देने के लिए घर पहुंच रहे हैं। यह सम्मान न केवल दुष्यंत के लिए बल्कि पूरे बदायूं पुलिस विभाग के लिए गर्व की बात है।
You may also like
उधारकर्ता जिम्मेदारी से बचने के लिए किरायेदार से नहीं करा सकता दीवानी मुकदमा
अनूपपुर: अमरकंटक विश्वविद्यालय में एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हमला, 7 के खिलाफ मामला दर्ज
मऊगंज में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्राथमिकता से कराए जा रहे कार्य: शुक्ल
(अपडेट) मप्र के ग्वालियर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के बोइंग विमान की लैंडिग के दौरान तेज झटका
हम ही महाराष्ट्र के महापालिका चुनाव में फोड़ेंगे दही हांडी : गिरीश महाजन